ऑपरेशन सिंदूर से शिक्षा मिशन तक- प्रभारी मंत्री का चक्रवातीय दौरा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 15, 2025

ऑपरेशन सिंदूर से शिक्षा मिशन तक- प्रभारी मंत्री का चक्रवातीय दौरा

गौसेवा से डिजिटल क्रांति तक दी विकास को नई धार

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले की धरती पर गुरूवार विकास की फुहारें कुछ इस अंदाज में बरसीं कि कभी गौवंशों की पूजा हुई, कहीं डिजिटल जन सेवा केंद्र का उद्घाटन हुआ तो कहीं शिक्षा के क्षेत्र में नए युग का भूमि पूजन। प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री एवं जनपद चित्रकूट के प्रभारी मंत्री मनोहर लाल (मन्नू कोरी)

मंच पर बोलते प्रभारी मंत्री

का यह दौरा महज औपचारिकता नहीं, बल्कि विकास की ठोस पटकथा का जीवंत प्रदर्शन था। वहीं अपने भाषण के अंत में उन्होंने जब ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए पाकिस्तान को दिया गया सबक बताया, तो पूरा
भूमि पूजन करते प्रभारी मंत्री

जनसमूह तालियों से गूंज उठा। इस संपूर्ण दौरे में प्रभारी मंत्री के साथ मंच पर मुख्य विकास अधिकारी अमृत पाल कौर, अपर जिलाधिकारी उमेश चंद्र निगम, पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह कोटार्य,
प्रशिक्षण केन्द्र का लोकार्पण करते प्रभारी मंत्री

पूर्व भाजपा अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिला महामंत्री, डीसी
माँ मंदाकिनी पर बहने वाले नाले का निरीक्षण करते हुए

एनआरएलएम ओपी मिश्रा, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप जिलाधिकारी पूजा साहू समेत अन्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages