तिरंगा लेकर सीओ के पास पहुंचे लोग, बोले-हम सेना के साथ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 9, 2025

तिरंगा लेकर सीओ के पास पहुंचे लोग, बोले-हम सेना के साथ

आतंकवाद के खिलाफ युद्ध लड़ रहे भारत के जवानों का हौसला बढ़ाया 

बिंदकी, फतेहपुर, दिलीप अग्निहोत्री । कस्बे के लोग पुलिस क्षेत्राधिकारी के पास तिरंगा लेकर पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सीओ को दिया। कहा कि आतंकवाद को समाप्त करने के लिए देश की सेना के जवान लड़ाई लड़ रहे है।ं ऐसी घड़ी में सभी देशवासी अपनी सेना के साथ हैं। तहसील परिसर स्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में शुक्रवार की दोपहर करीब बारह बजे भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष रन्नो गुप्ता, रचना हुसैन, भाजपा सभासद विशाल गुप्ता, पूर्व सैनिक जयचंद्र शर्मा के अलावा धर्मेंद्र मिश्रा, जतिन सिंह भदौरिया, उज्जवल शर्मा, सात्विक शुक्ला,

सीओ प्रगति यादव को तिरंगा सौंपते लोग।

रमाकांत गुप्ता सहित तमाम लोग तिरंगा लेकर पहुंचे। लोगों ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रगति यादव को दिया। जिसमें कहा गया कि वर्तमान समय में आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए देश के सैनिक लगातार ऑपरेशन सिंदूर के तहत पड़ोसी देश पाकिस्तान पर आक्रमण कर रहे हैं। ऐसी घड़ी में देशवासी अपने भारत देश के सैनिकों के साथ हैं। अपने देश के सेना के जवानों के साहसिक कदम की प्रशंसा करते हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages