87 दोपहिया और सात चार पहिया वाहनों पर की गई कार्रवाई
सभी वाहन चालकों को टीआई ने दी यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत
बांदा, के एस दुबे । संभागीय परिवहन विभाग और यातायात विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को चेकिंग अभियान चलाया। जजी तिराहे पर चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर और बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने पर चालान किए गए। 87 बाइकों और चार चौपहिया वाहनों का चालान किया गया। यात्री कर अधिकारी के साथ ही ट्रैफिक प्रभारी ने हिदायत दी है कि यातायात नियमों का पालन न करने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। डीएम जे. रीभा, एसपी पलाश बंसल के निर्देश पर एएसपी शिवराज व एआरटीओ प्रशासन शंकरजी सिंह समेत सीओ यातायात केके त्रिपाठी के नेतृत्व में यात्री कर अधिकारी रामसुमेर यादव और
![]() |
| जजी तिराहे पर खड़े वाहन चालक |
यातायात प्रभारी संजय मिश्रा ने जजी तिराहे पर वाहनों की चेकिंग की। दोपहिया वाहनों पर हेलमेट न लगाने, ट्रिपल सवारी, मोबाइल ईयर फोन पर बात करना,चार पहिया वाहनों पर शीट बेल्ट का प्रयोग ना करना, चार पहिया वाहनों पर काली फिल्म का चढ़ा होना आदि सभी यातायात सुरक्षा के साधनों, मानकों का प्रयोग न किए जाने के तहत सघन अभियान चलाकर पीटीओ राम सुमेर यादव ने 87 दोपहिया वाहनों और सात चार पहिया वाहनों का
![]() |
| बिना हेलमेट बाइक चलाने पर रोकते पीटीओ रामसुमेर। |
चालान किया। गौरतलब हो कि विगत दिनों जनपद में यातायात सुरक्षा को लेकर सभी विभागों के के साथ एक आवश्यक बैठक आहूत की गई थी जिसमें सभी विभागों को बताया गया था कि कोई भी दो पहिया वाहन बिना हेलमेट के ऑफिसों के मुख्य गेटों से प्रवेश न करने पाएं, अगर ऐसा हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।



No comments:
Post a Comment