जनहित की समस्याओं को लेकर राष्ट्रवादी पार्टी ने किया प्रदर्शन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 1, 2025

जनहित की समस्याओं को लेकर राष्ट्रवादी पार्टी ने किया प्रदर्शन

डीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । किसानों, युवाओं सहित आम आदमी की विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रवादी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई। राष्ट्रवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष व मंडल प्रभारी प्रयागराज रामकिशोर सिंह की अगुवई में पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को भेजे गए ज्ञापन में मांग किया कि प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस पर रोक लगाई जाए, छुट्टा पशुओं की समस्या से किसानों को छुटकारा दिलाया जाए, युवाओं को सरकारी, अर्द्ध सरकारी या प्राइवेट संस्थानों में नौकरी की व्यवस्था की जाए, सभी राज्य कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए, प्रदेश के सभी संविदा व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को स्थाई तौर पर नियुक्त किया जाए, ग्राम पंचायतों में गरीब व पात्र व्यक्तियों को सरकारी आवास का लाभ दिलाया जाए, ग्रामीणांचल में घरौली बनाने में

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते राष्ट्रवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता। 

पैमाइश व सर्वे को लेकर आ रही समस्याओं को दूर किया जाए, एडवोकेट प्रोटेक्शन की मांग को तत्काल प्रदेश में लागू किया जाए, चौराहों पर जाम की समस्या का निस्तारण कराए जाने के लिए जल्द से जल्द निदान किया जाए, बिजली कटौती की समस्या से निजात तत्काल दिलाई जाए व हसवा ब्लाक के ग्राम हाशिमपुर भेदपुर में जर्जर खड़जे की स्थिति बनी है जिस पर पानी भरा रहता है। इस समस्या से गांव के लोगों को छुटकारा दिलाया जाए। इस मौके पर अमित श्रीवास्तव, सत्येन्द्र सिंह, शिवनारायण सिंह, मंजू देवी, अभय प्रताप सिंह, राबिन कुमार, रामसनेही निषाद, सरोज देवी, कलावती, प्रीती देवी, कुन्ती देवी, शिवभोली, गोविन्द कुमार भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages