रोटी बैंक सोसाइटी टीम ने गांव में कैंप लगाकर किया सामग्री का वितरण
कपड़ा, कॉपी, किताबें, जूते और चप्पलों का कैंप में लगा रहा ढेर
बांदा, के एस दुबे । रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारियों ने माधौपुर गांव में रविवार को कैंप लगाया। इस कैंप में जरूरतमंदों को कॉपी किताबें, जूते-चप्पल और कपड़ों का वितरण किया गया। सामग्री पाकर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई। इसके अलावा कानूनी जानकारियां भी ग्रामीणों को दी गईं। रोटी बैंक सोसाइटी के सदस्य महेन्द्र पाल के नेतृत्व में ग्राम प्रधान जगदीश पाल ग्राम माधोपुर ब्लॉक महुआ तहसील नरैनी की उपस्थिति में शहर के जिम्मेदार जागरूक लोगों के द्वारा दिए गए कपड़े, किताबें, जूते चप्पल, पर्स आदि का वितरण ग्राम माधौपुर के
![]() |
| माधौपुर गांव में गरीबों को कपड़े आदि सामग्री वितरित करते सोसाइटी पदाधिकारी। |
जरूरतमंदों ग्रामीणों को किया गया। साथ ही ग्रामीणों को बाल विवाह, नशा मुक्ति,जल संरक्षण तथा उनके कानूनी अधिकार के प्रति रोटी बैंक सोसाइटी की टीम की महिला अध्यक्ष तबस्सुम फ़ात्मा और महिला उपाध्यक्ष तरन्नुम फ़ात्मा के द्वारा जागरूक किया गया। कपड़े, किताबें, जूते चप्पल आदि पाकर ग्रामवासियों में अपार खुशी दिखाई दी। सभी लोगों को दुआएं आशीर्वाद से नवाजा। कार्यक्रम में मुख्य रूप में अध्यक्ष रिज़वान अली, संगठन मंत्री सुनील सक्सेना, सचिव मोहम्मद इदरीश, सदस्य शहाना खान,शेख़ सनी मोहम्मद, सद्दाम हुसैन, अलीमुद्दीन आदि पदाधिकारी, सदस्यों व समाजसेवियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।


No comments:
Post a Comment