पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर सेना ने तबाह किए नौ आतंकी ठिकाने
बाबूलाल चौराहे पर एकत्रित भाजपाइयों ने एक-दूसरे को खिलाई मिठाई
बांदा, के एस दुबे । पहलगाम हमले को याद कर आज भी लोगों का जेहन कांप उठता है। इस हमले के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार की रात को जिस तरह से वायु सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में घुसकर उसके नौ आतंकी ठिकानों को तबाह किया, इससे देश की जनता के साथ ही भाजपाइयों की बांछें खिल गईं। मंगलवार की रात एयर स्ट्राइक के बाद बुधवार की सुबह जैसे ही लोगों को जानकारी हुई तो लोगों ने पटाखे दागकर वायु सेना को सैल्यूट किया। बुधवार की दोपहर भाजपाइयों ने विजय जुलूस निकाला और बाबूलाल चौराहे पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की यह सफलता पाकिस्तान और आतंकियों को यह संदेश है कि आतंकवाद के सामने भारत देश कभी झुकने वाला नहीं है। पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए वायु सेना ने मंगलवार की रात को पाकिस्तान में घुसकर नौ आतंकी
![]() |
| बाबूलाल चौराहे पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करते भाजपाई। |
ठिकानों को तहस-नहस कर दिया। भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को भाजपा कार्यालय पीली कोठी से विजय जुलूस निकाला। नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में बाबूलाल चौराहा पहुंचे और वहां पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। भाजपा जिला अध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने कहा कि भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय सेना ने आतंकी अजहर मसूद के खानदान का जनाजा निकाल दिया। कहा कि आज का दिन देश के लिए गर्व का पल है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर सेना ने लांच किया था। पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करते हुए यह संदेश दिया गया है कि भारत देश आतंकवाद के खिलाफ कभी झुकने वाला नहीं है, मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष संतू गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष मनोज पुरवार, ममता मिश्रा, उत्तम सक्सेना, धर्मेंद्र त्रिपाठी, संतोष राजपूत,अंकित बासू, प्रेमनारायण द्विवेदी, राजेश सेन, निखिल सक्सेना, संजू प्रजापति, अमित सेठ भोलू, दीपक राजपूत, धीरेंद्र सिंह गौतम, लखन राजपूत, मनीष रैकवार,आशीष गुप्ता,अनिल प्रजापति आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment