जीआरपी ने साजो-सामान के साथ रेलवे स्टेशन पर किया मॉक डि्रल
रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया, दोनो आउटर समेत प्लेटफार्म में की गई चेकिंग
बांदा, के एस दुबे । सिविल पुलिस और दमकल विभाग ने मॉक डि्रल की तो जीआरपी ने भी अपने साजो-सामान के साथ रेलवे स्टेशन में चहलकदमी की। मॉक डि्रल करते हुए यात्रियों को बताया कि किस तरह से आपात कालीन स्थितियों में धैर्य बनाए रखते हुए बचाव करते हुए सुरक्षित रहें। जीआरपी ने भी दावा किया कि वह भी किसी भी आपातकालीन जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। बुधवार को भारत सरकार द्वारा आयोजित सिविल
![]() |
| रेलवे स्टेशन पर साजो-सामान के साथ भ्रमण करते जीआरपी थाना प्रभारी व हमराही। |
डिफेंस मॉकड्रिल के तहत रेलवे स्टेशन में जीआरपी थाना प्रभारी नवेंदु शेखर अग्निहोत्री ने पुलिस फोर्स के साथ रेलवे स्टेशन पर आपातकालीन स्थिति के मद्देनजर सुरक्षा के नजरिए से यात्रियों को जानकारी दी। यात्रियों को बताया गया कि युद्ध जैसी आपातकालीन स्थितियों के लिये किस तरह तैयार रहें और खुद को सुरक्षित रखें। रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों को आपातकालीन स्थिति में अपने बचाव के बारे में जागरूक किया गया। साथ
![]() |
| आग बुझाने के लिए पाइप लेकर जाते दमकल कर्मी। |
ही साथ रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, दोनों आउटर साइड, प्लेटफार्म आदि तमाम स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु की सघन चेकिंग की गई। रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली नियमित ट्रेनों में भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु की चेकिंग की गई। प्रभारी निरीक्षक जीआरपी नवेंदु शेखर अग्निहोत्री समेत पुलिस बल ने मॉकडि्रल की।



No comments:
Post a Comment