बाबा साहब का संविधान बचेगा, तभी पीडीए बचेगा- मानसिंह का भाजपा पर करारा हमला - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 15, 2025

बाबा साहब का संविधान बचेगा, तभी पीडीए बचेगा- मानसिंह का भाजपा पर करारा हमला

सपा की पीडीए जनचौपाल

थाने व तहसीलें दलालों के अड्डे

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले की सदर विधानसभा के इटरौर, बाबूपुर व प्रसिद्धपुर ग्राम सभाओं में बुद्ध पूर्णिमा पर पीडीए जन चौपाल में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मानसिंह पटेल ने भाजपा और उसकी नीतियों पर जमकर हमला बोला। कहा कि आज भाजपा सिर्फ बड़े उद्योगपतियों के हित में नीतियां बना रही है जबकि आम जनता, किसान, युवा, महिलाएं और मजदूर वर्ग को दरकिनार किया जा रहा है। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार महंगाई, बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार जैसे अहम मुद्दों पर पूरी तरह पंगु नजर आ रही है।

भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प चढाते मानसिंह पटेल

मानसिंह पटेल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे एक लोकतांत्रिक मुख्यमंत्री की भूमिका नहीं निभा रहे, बल्कि आरएसएस के एजेंडे को मूर्त रूप देने में लगे हैं। उनका दावा था कि दलित, पिछड़ा, शोषित समाज और महिलाएं योगीराज में सबसे अधिक पीड़ित हैं, और आज अगर कोई शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई या रोजगार की बात करता है तो उसे राष्ट्रविरोधी ठहरा दिया जाता है। पटेल ने कहा कि थाने व तहसीलें दलालों के अड्डे बन चुकी हैं और प्रशासन आमजन की समस्याओं के प्रति असंवेदनशील हो गया है। अपने भाषण में उन्होंने संविधान की रक्षा को ही पीडीए की सुरक्षा का आधार बताया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर का संविधान ही पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग का सबसे बड़ा हथियार है और यदि संविधान सुरक्षित रहेगा, तो ही समाज के इन तबकों का मान-सम्मान, शिक्षा और रोजगार सुरक्षित रहेगा।  इस मौके पर सांसद कृष्णा देवी पटेल, शिव शंकर सिंह पटेल पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, अमर सिंह, बोनिट सिंह, कृष्ण कुमार, मनोज कुमार अनिल सिंह, कबीर कल्लू वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages