बारिश के पूर्व साफ कराए जाएं बांदा-चित्रकूट के नाले - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 16, 2025

बारिश के पूर्व साफ कराए जाएं बांदा-चित्रकूट के नाले

सट्टन चौराहा और निम्नीनाला में सफाई कार्य का किया निरीक्षण

बांदा, के एस दुबे । नगरीय निदेशालय के अपर निदेशक असलम अंसारी ने जल संस्थान के महाप्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार सतसंगी व नगर पालिका ईओ श्रीचंद्र के साथ गुरुवार को अलीगंज उत्तरी स्थित सट्टन चौराहा व नरैनी रोड स्थित निम्नीनाला में सफाई अभियान का निरीक्षण किया। वहां पर मशीनों द्वारा नाला सफाई की जा रही है। निकाली जा रही सिल्ट को सीधे कचरा वाहन के जरिए सुरक्षित स्थान पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके बाद जनपद के आठ निकाय व जनपद चित्रकूट के चार निकाय के अधिशाषी अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की गई।

सर्किट हाउस में बैठक को संबोधित करते अपर निदेशक असलम अंसारी।

समीक्षा बैठक के दौरान अपर निदेशक ने सभी अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशानुरूप बारिश के पहले 20 मई तक जिले के 46 बड़े नाले, 104 मध्यम और 68 छोटे नालों की सफाई करा ली जाए। इसके साथ ही जनपद चित्रकूट के 36 बड़े नाले, 33 मध्यम नाले और 46 छोटे नालों की सफाई का कार्य पूर्ण करा लिया जाए। ताकि जलभराव न हो। शुद्ध पेयजल आपूर्ति की समीक्षा के दौरान जीएम जलकल ने बताया गया कि जनपद में कुल 62 ट्यूबबेल व 1833 इण्डियामार्का टू हैण्डपम्प के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था की गई है। आवश्यकता पड़ने पर नगर पालिका व जल संस्थान पर उपलब्ध टैंकरों के माध्यम से भी जलापूर्ति की जाएगी। स्थाई व अस्थाई गौशालों में संरक्षित गौवंशों को धूप से बचाव के लिए टीन शेड पर पुआल बिछाने, गोवंशों को भूसा व चारा पानी पीने के लिये पक्की चरही आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में उप जिलाधिकारी, इरफान उल्ला खां, उप जिलाधिकारी अतर्रा राहुल द्विवेदी, उप जिलाधिकारी तिन्दवारी अंकित वर्मा, उप जिलाधिकारी/अधिशाषी अधिकारी बबेरू नरेन्द्र कुमार यादव, महाप्रबन्धक जल संस्थान चित्रकूटधाम मण्डल बांदा, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद श्रीचन्द्र, अधिशाषी अधिकारी मटौंध ब्रजकिशोर सिंह, अधिशाषी अधिकारी ओरन अनिल कुमार, अधिशाषी अधिकारी चित्रकूटधाम लालजी यादव, अधिशाषी अधिकारी मऊ व राजापुर बालकृष्ण गौतम, अधिशाषी अधिकारी मानिकपुर भारत सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक स्वच्छ भारत मिशन अभिषेक खरे ,जिला कार्यक्रम प्रबन्धक स्वच्छ भारत मिशन चित्रकूट शिवा कुमार,सफाई व खाद्य निरीक्षक देवेन्द्र कुमार, हेमन्त प्रसाद, वरिष्ठ लिपिक नगर पंचायत मटौंध राघवेन्द्र प्रसाद पाण्डे, वरिष्ठ लिपिक नगर पंचायत नरैनी सुभम द्विवेदी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages