बालू माफिया और गुर्गों के खिलाफ किसान एकजुट, जल सत्याग्रह शुरू - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 16, 2025

बालू माफिया और गुर्गों के खिलाफ किसान एकजुट, जल सत्याग्रह शुरू

सांडी खंड 77 में ग्राम सभा की भूमि में करा रहे अवैध खनन

बांदा, के एस दुबे । बालू माफियाओं के लिए कोई भी नियम कानून मायने नहीं रखते हैं। इस कार्य में उनके गुर्गें सीना ठोंककर मनमानी करने पर आमदा हैं। किसानों व ग्राम सभा की भूमि में जबरन अवैध खनन किया जा रहा है। विरोध करने वाले ग्रामीणों को असलहा दिखाकर डराया जा रहा है। गुरुवार को लामबंद किसानों और ग्रामीणों ने सत्याग्रह शुरू करते हुए जिलाधिकारी से कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मालूम हो कि मौरंग माफिया पट्टाधारक के कारखास जैकी, हबीब सिद्दीकी, अजहर, अनिल के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोलते हुए सत्याग्रह शुरू कर दिया है। छतरपुर की कंपनी के संचालक खदान लीज होल्डर हिमांशु मीणा गुर्गों के साथ मिलकर मनमानी करने पर आमादा

केन नदी में जल सत्याग्रह करते किसान व ग्रामीण।

है। नियम कानूनों को ताक में रखकर खनन कराया जा रहा है। महिलाओं ने बीते 13 मई व मार्च माह में आंदोलन शुरू करते हुए कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। खनिज अधिकारी का खुला संरक्षण, बिना सांठगांठ के नही चल सकती ग्राम सभा व किसानों की निजी भूमि पर प्रतिबंधित पोकलैण्ड मशीनों का संचालन किया जा रहा है। ग्राम सांडी को भूगर्भीय जल संकट की तरफ ले जाने की कवायद की जा रही है। महिलाओं ने केन नदी में उतरकर जल सत्याग्रह शुरू किया। ग्रामीणों और किसानों का कहना है कि जिलाधिकारी मौके पर आएं और जांच करते हुए कार्रवाई करें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages