नगर पालिका व नगर पंचायतों के कार्यों समेत योजनाओं की डीएम ने की समीक्षा
बांदा, के एस दुबे । कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित नगर पालिका व नगर पंचायतों के विकास कार्यों के साथ ही विभिन्न योजनाओं की प्रगति समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकायों में चल रहे निर्माण कार्यों को एक माह के भीतर पूरा कराया जाए। पांच कान्हा गौशालाओं के निर्माण में लापरवाही न करते हुए जल्द कार्य पूरा कराना सुनिश्चित किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि नगर निकायों में चल रहे निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ अगामी एक माह के भीतर पूर्ण कराया जाए। उन्होंने टाइड एवं अनटाइड फंड से संबंधित कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने, भौतिक एवं वित्तीय प्रगति को समान रूप से सुनिश्चित करने तथा सभी परियोजनाओं की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि कूड़े-कचरे का निस्तारण अधिकृत डंप साइट पर किया जाए, ताकि नगरीय स्वच्छता बनी रहे। सीवेज एवं जल निकासी योजनाओं के अंतर्गत सभी कार्यों को तेज गति के साथ शीघ्र में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत नगर पंचायत व नगर पालिका में
![]() |
| बैठक को संबोधित करतीं जिलाधिकारी जे. रीभा। |
संचालित कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाएं। उन्होंने जनपद में निर्माणाधीन पांच कान्हा गौशालाओं को भी प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निर्माण कार्यों को पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए, ताकि निराश्रित गोवंश की समुचित देखभाल हो सके। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत तिंदवारी में चल रहे कार्यों की प्रगति करते हुए उन्हें समयबद्ध रूप से पूर्ण कराने के निर्देश आज साक्षी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को दिए। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शेष बचे कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए, ताकि मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति हो सके। बैठक में उन्होंने बंधन एवं अमृत योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए समय से विकास कारों को पूर्ण कराया जाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment