अतर्रा में महिला को लूटने वाले दो युवक गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 6, 2025

अतर्रा में महिला को लूटने वाले दो युवक गिरफ्तार

बांदा, के एस दुबे । महिला के साथ लूट व टप्पेबाजी करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब हो कि पहली मई को कस्बा अतर्रा की रहने वाली शान्ति गुप्ता के साथ दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूट व टप्पेबाजी की घटना अंजाम दी थी। इस संबंध में थाना अतर्रा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के सफल अनावरण के लिए टीमों का लगाया गया था। मंगलवार को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा घटना को अंजाम दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में लूटे गये शत प्रतिशत माल व घटना में

पुलिस गिरफ्त में दोनो टप्पेबाज।

प्रयुक्त अवैध तमंचे व जिन्दा कारतूस भी बरामद हुआ है। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम विनय सिंह परमार पुत्र लालू परमार निवासी भट्ठा गांव परदेसी मोहल्ला सदर बाजार झांसी और शंकर सिंह सोलंगी पुत्र सेवाराम सोलंकी निवासी बिजपुरी थाना जगदीशपुरा जनपद आगरा बताया है। पुलिस टीम में अतर्रा थाना प्रभारी आनंद कुमार, उप निरीक्षक शिवकुमार सिंह, दीपक कुमार सैनी, कांस्टेबल शुभम सिंह, विजय सिंह, अंकित वर्मा, विश्वनाथ सिंह शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages