आंनगबाड़ी चयन में धांधली पर जेडीयू ने जताई नाराजगी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 6, 2025

आंनगबाड़ी चयन में धांधली पर जेडीयू ने जताई नाराजगी

जेडीयू ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन चित्रकूटधाम मंडलायुक्त को सौंपा

बांदा, के एस दुबे । आंनगबाड़ी चयन के दौरान की गई धांधली पर जेडीयू ने नाराजगी जताई। मंगलवार को महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रागिनी तिवारी के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त को सौंपा। मंडलायुक्त ने जांच कराते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ज्ञापन में जिले की कई ग्राम पंचायतों कल्याणपुर, पवई, कोर्रम, कनवारा और साथी में चयन प्रक्रिया में सिफारिश, फर्जी दस्तावेज़, अपारदर्शिता और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए। बताया गया कि नियमों को ताक पर रखकर अपात्र अभ्यर्थियों को चयनित किया गया, जबकि योग्य, निर्धन और विधवा महिलाएं चयन से वंचित रह गईं। मंडलायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच हेतु एक समिति गठित की जाएगी और दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। चयन प्रक्रिया की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराई जाए। पात्र अभ्यर्थियों को चयनित किया जाए। फर्जी चयन को तत्काल निरस्त कर दोषियों को दंडित किया

आयुक्तकार्यालय में ज्ञापन सौंपते जेडीयू जिलाध्यक्ष व अन्य।

जाए। इस अवसर पर जदयू के पदाधिकारियों ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की कार्यशैली पारदर्शिता और ईमानदारी की मिसाल है। उनकी नीतियों से प्रेरित होकर जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश में भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठा रहा है। पार्टी का संकल्प है कि हर पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा और ऐसी अनियमितताओं को उजागर कर जनता के विश्वास की रक्षा की जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में जदयू जिलाध्यक्ष उमाकांत सविता, गरिमा सिंह पटेल, दिव्यांग प्रकोष्ठ अध्यक्ष राम प्रजापति, नगर विकास प्रकोष्ठ अध्यक्ष काशीप्रसाद याज्ञिक, जिला महासचिव बिहारी लाल अनुरागी, जिला सचिव शालिनी सविता, रीनू देवी, शकुंतला देवी, सुनीता देवी, श्यामा मिश्रा, मंजू देवी, कुसुम देवी, रमा पाल सहित लगभग दो दर्जन लोग शामिल थे।जदयू ने चेतावनी दी है कि यदि समय पर कार्रवाई न हुई, तो पार्टी चरणबद्ध जन आंदोलन शुरू करेगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages