चोरी की छह बाइकों के साथ युवक गिरफ्तार, एक बाइक में लगी मिली ट्राली - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 16, 2025

चोरी की छह बाइकों के साथ युवक गिरफ्तार, एक बाइक में लगी मिली ट्राली

बबेरू कस्बे में अतर्रा रोड पर बुधवार की रात पुलिस ने युवक को पकड़ा

बांदा-चित्रकूट और सतना से बाइक चोरी करने की बात युवक ने स्वीकारी

बांदा, के एस दुबे । बांदा-चित्रकूट और मध्य प्रदेश के सतना से बाइकों को चोरी करने के बाद औने-पौने दामों में बेचने वाले बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पांच बाइकें और बरामद की गई है। एक बाइक में पीछे ट्राली लगी हुई है। गौरतलब हो कि बुधवार रात थाना बबेरू पुलिस को गश्त व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को अतर्रा रोड कस्बा बबेरु से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह मोटरसाइकिल उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ थाना गिरवां क्षेत्र से चोरी की थी। साथ ही उसने बताया कि वह अपने साथियों के साथ और भी मोटरसाइकिल बांदा शहर व चित्रकूट सतना से चोरी की जिनमें से एक मेरे घर

पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त और बरामद बाइकें।

पर और बाकी बाइकें उसके साथी के घर पर रखी हैं। पुलिस ने अभियुक्त की निशादेही पर पांच अन्य मोटरसाइकिलें बरामद हुई, जिनमें से एक मोटरसाइकिल के पिछले हिस्से में रिक्शा ट्राली लगी हुई है। पुलिस ने घटना में शामिल अन्य तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस को अपना नाम अरविंद कुशवाहा पुत्र रामसुमेर निवासी पिपरी खेरवा थाना बिसंडा बताया है। विवेक कुमार पुत्र देव प्रसाद निवासी बबेरू, पंकज पुत्र छोटे वर्मा निवासी जमुनिहापुरवा बबेरू और सन्तलाल उर्फ निराला पुत्र शिवपूजन वर्मा निवासी जमुनिहा पुरवा बबेरू फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी बबेरू जयचंद्र सिंह, उप निरीक्षक सैफ अहमद अंसारी, रामेंद्र सिंह, देवीदीन गौतम के अलावा हेड कांस्टेबल रजनीश पांडेय, नरेश अहिरवार, कांस्टेबल स्पेंद्र व सूर्यांश शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages