अनवान गांव में सपा ने आयोजित की पीडीए जन पंचायत
किसानों और गरीबों के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार
बबेरू, के एस दुबे । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निर्देश पर बबेरु विधानसभा के अनवान गांव में गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक विशम्भर सिंह यादव की अगुवाई में पीडीए जन पंचायत चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष लाखन निषाद ने की। विधायक ने कहा कि देश का संविधान खतरे में है। इसलिए संविधान बचाओ देश बचाओ के नारे को जमीन पर साकार करने के लिए अखिलेश यादव ने पीडीए का नारा दिया है। सरकार पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों, आदिवासियों, ग़रीबों,
![]() |
| अनवान गांव में पीडीए जनपंचायत को संबोधित करते सपा विधायक विशंभर यादव। |
किसानों के साथ खिलवाड़ कर रही है। रोजी रोटी छीन रही है। आपसी भाईचारा को खत्म कर रही है। हम सब पीडीए एक होकर बाबा साहब के संविधान की रक्षा करेंगे। इस दौरान छेदीलाल गुप्ता, बीर बहादुर सिंह प्रधान प्रतिनिधि, ज्ञान सिंह, पुत्तन सिंह, किशन पेंटर, अखिलेश पाल, अमन वर्मा, शौर्य प्रताप यादव, अमन यादव, बृन्दावन बर्मा, रामभजन वर्मा, रामचंद्र यादव, रघुनंदन विश्वकर्मा, भगवानदीन वर्मा, रामदास, रामप्रताप, अनेकचंद्र वर्मा, रामऔतार वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में सपाई और ग्रामीण मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment