स्वास्थ्य सुविधाओं को रखें अपडेट, एसएनसीयू में बच्चों की करें बेहतर देखरेख - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 8, 2025

स्वास्थ्य सुविधाओं को रखें अपडेट, एसएनसीयू में बच्चों की करें बेहतर देखरेख

जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश

जननी सुरक्षा योजना, ई-संजीवनी, नियमित टीकाकरण की समीक्षा की

बांदा, के एस दुबे । कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी जे. रीभा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक का आयोजन हुा। बैठक में स्वास्थ्य के सभी संदर्भों की समीक्षा की गई। जननी सुरक्षा योजना, ई-संजीवनी, नियमित टीकाकरण आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की प्रगति देखी गई। ब्लाक बडोखर खुर्द व जसपुरा के कुछ सूचकांकों की प्रगति कम थी, इस पर जिलाधिकारी ने सुधार के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी अधीक्षक व प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिला महिला चिकित्सालय, रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में एसएनसीयू में सन्दर्भ की प्रगति बढ़ाएं, ताकि बीमार बच्चों को इलाज मिल सके, तथा प्रस्तुतीकरण में मेडिकल कालेज में संचालित एसएनसीयू की प्रगति को शामिल करने के निर्देश दिये गये। जिला चिकित्सालय में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्र में इस माह बच्चों का सन्दर्भन अच्छा था,

बैठक को संबोधित करतीं डीएम जे.रीभा।

जिस वजह से वहां के समस्त बेड फुल थे जिससे कि वहां की बेड अक्युपेन्सी 100 प्रतिशत थी। साथ में यह भी निर्देश दिये गये कि आशाओं की क्लस्टर बैठक समय से सम्पादित करायें एवं विधिवत एजेण्डा तैयार करके ही बैठक को आयोजित कराएं। बैठक में अवगत कराया गया कि कुछ ब्लाकों में अपडेटेड ड्यू लिस्ट नहीं है जिस पर अध्यक्ष ने सभी अधीक्षक व प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त एएनएम से ड्यू लिस्ट अपडेट करायें व वीएचएसएनडी सत्र के दौरान अपडेटेड ड्यू लिस्ट उपलब्ध रहे। टीकाकरण के अन्तर्गत संचालित स्कूल कैम्पेन में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये गये। डॉ. विजेन्द्र सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी ने समिति को अवगत कराया गयाकि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत 70 प्लस के करीब 7027 कार्ड जनपद में बनाये जा चुके हैं और कार्ड बनाने का कार्य जारी है। यह कार्य सीएचओ के सहयोग से आशा व आशा संगिनी समेत अन्य कर्मियों द्वारा बनाये जा रहे हैं। यह अभियान इस माह के 30 तारीख तक जारी रहेगा। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय (पुरुष), मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, जिला महिला चिकित्सालय, समस्त अपर उप मुख्य चिकित्साधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, समस्त कार्यक्रम समन्वयक, डीपीएमयू/बीपीएमयू. टीम, अधीक्षक व प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा पार्टनर एजेन्सी टीम के सदस्य उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages