राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित किए जाएं ज्यादा से ज्यादा वाद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 8, 2025

राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित किए जाएं ज्यादा से ज्यादा वाद

बांदा, के एस दुबे । शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए गुरुवार को जिला जज देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इसमें ज्यादा से ज्यादा वादों का निस्तारण कराए जाने पर चर्चा की गई। राजस्व सम्बंधी मामलों, विद्युत अधिनियम के मामलों, मोटर वाहन एक्ट के मामलों, चेक बाउन्स, चकबन्दी, श्रम वाद व चालानी आदि के मामलों के अधिक से अधिक निस्तारण पर विचार किया गया, ताकि आम जनता अथवा वादकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत का सम्पूर्ण लाभ प्राप्त हो सकें। राष्ट्रीय लोक अदालत में आरबीट्रेशन वाद, बैंक

वार्ता बैठक में संबोधित करते जिला जज देवेंद्र सिंह व मौजूद न्यायधीश।

वसूली वाद, किरायेदारी वाद, मोबाइल फोन व केबल नेटवर्क संबंधी प्रकरण, आयकर, बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं से सम्बंधित प्रकरण दीवानी वाद, उत्तराधिकार वाद, पारिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, चेक बाउंस के मामले, जनउपयोगी सेवाओं तथा वाणिज्य कर से सम्बन्धित प्रकरण, राजस्व/चकबन्दी/श्रम वाद, चालानी वाद व शमनीय प्रकृति के लघु आपराधिक वाद आदि मामलों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया जाएगा। साथ ही यातायात सम्बन्धी चालानों व ई-चालानों का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से किया जाएगा। बैठक में न्यायाधीश व न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages