संगठनात्मक शक्ति का दिखा प्रदर्शन
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले की राजनीतिक फिजाओं में आज अपना दल (एस) की हुंकार गूंज उठी, जब विधानसभा चित्रकूट कर्वी सदर 236 एवं मानिकपुर क्षेत्र में मासिक संगठनात्मक बैठकें पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ हुईं। ग्राम पंचायत छपरा माफी के मजरा पौशलहा तथा ग्राम खिचड़ी में आयोजित इन बैठकों का नेतृत्व क्रमशः विधानसभा प्रभारी मंगल सिंह पटेल, अध्यक्ष दिलीप सिंह, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी राजेश पटेल बुलबुल तथा अध्यक्ष दादू राजा कोल ने किया। इस मौके पर अपने-अपने क्षेत्रों के समर्पित कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों की भारी भागीदारी ने कार्यक्रम को जनचेतना के महोत्सव में बदल दिया। कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था। राष्ट्रीय
![]() |
| अपना दल (एस) की बैठक में कार्यकर्तागण |
अध्यक्ष जिंदाबाद, डॉ सोनेलाल पटेल अमर रहें और अपना दल एस जिंदाबाद जैसे नारों से गाँव की गलियाँ गूंज उठीं। यह सभा केवल एक बैठक नहीं थी, यह जनसंगठन की ताकत, सामाजिक चेतना और विचारधारा के प्रति निष्ठा का जीवंत प्रदर्शन था। अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं ने दिखा दिया कि पार्टी की जड़ें गाँव-गाँव में मजबूत हैं और संगठन हर स्तर पर सक्रिय एवं सजग है। बैठकों में नाथूराम पटेल (प्रदेश महासचिव, बौद्धिक मंच), नफीस अहमद (प्रदेश उपाध्यक्ष, अल्पसंख्यक मंच), जिलाध्यक्ष हेमराज सिंह, कोषाध्यक्ष जब्बर सिंह पटेल, वरिष्ठ कार्यकर्ता फूल सिंह, छात्र संघ अध्यक्ष राजाभैया सिंह चंदेल सहित सैकड़ों समर्पित नेता मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment