बांदा, के एस दुबे : गिरवां चौराहे पर लगने वाले जाम की समस्या का समाधान करने के लिए कोई भी आगे नहीं आ रहा। जनप्रतिनिधियों को तो जैसे यह समस्या दिख ही नहीं रही, जिला प्रशासन भी आंखें बंद किए हुए है। बालू भरे निकलने वाले ओवरलोड ट्रकों से गिरवां चौराहे की सड़क चकनाचूर हो गई है। मौके पर जाकर अगर अधिकारी देखें तो उन्हें ओवरलोडिंग के साथ ही जाम की समस्या का अंदाजा लग सकेगा। अलबत्ता न प्रशासन संजीदा है और न
जनप्रतिनिधि। दरअसल गिरवां चौराहे पर जाम की समस्या का हल करने के लिए सड़क का चौड़ीकरण कराए जाने की जरूरत है। साथ ही अतिक्रमण हटाए जाने की आवश्यकता है, लेकिन अधिकारी और जनप्रतिनिधि सब चुप बैठे हुए हैं। पब्लिक दो-दो घंटे जाम से जूझ रही है, इससे इनको कोई वास्ता नहीं रह गया है।


No comments:
Post a Comment