डिफेंस वारियर कार्यक्रम में दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने किया रजिस्ट्रेशन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 19, 2025

डिफेंस वारियर कार्यक्रम में दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने किया रजिस्ट्रेशन

एनएसएस के तहत हुआ प्रेरणात्मक आयोजन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के अंतर्गत डिफेंस वारियर कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों व सेविकाओं को माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया और उसके महत्व की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक डॉ आनंद कुमार’ की उपस्थिति में हुआ, जबकि मुख्य प्रस्तुति एसपी मिश्रा (कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस) ने दी। उन्होंने बताया कि यह आयोजन केंद्र सरकार और राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय लखनऊ के मार्गदर्शन में हो रहा है, जिसका उद्देश्य युवाओं को वालंटियर या डिफेंस

छात्रों को पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षित करते शिक्षक

वारियर के रूप में देशसेवा के लिए तैयार करना। कार्यक्रम में पीपीटी के माध्यम से छात्रों को माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया समझाई गई और मौके पर ही छात्रों से मोबाइल के माध्यम से पंजीकरण भी कराया गया। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आपदा प्रबंधन जैसे कार्यों में सक्रिय सहभागिता हेतु प्रेरित करना है। इस मौके पर डॉ रीना पांडेय, डॉ भव्या माथुर, डॉ रमा सोनी, ओमप्रकाश, जितेन्द्र सिंह, डॉ शांत कुमार चतुर्वेदी शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages