पैरा मेडिकल कॉलेज में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव
बांदा, के एस दुबे । पैरा मेडिकल कॉलेज एंड नर्सिंग स्कूल में विश्व नर्सिंग दिवस के मौके पर ओथ सेरेमनी व वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस दौरान एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग व डीपीटी के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने शपथ ली। फ्लोरेंस नाइटेंगल के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. बाबूलाल तिवारी एमएलसी झांसी प्रयागराज के द्वारा रिबिन काटकर किया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में अतिथि डॉ. टीआर सरसैया, डॉ. प्रवीण कुमार सरौगी, डॉ. भूपेंद्र सिंह, डॉ. सोमेश त्रिपाठी, डॉ. मोनिका, विजयशांति, राबिया खान, शहाना खान,
![]() |
| वार्षिकोत्सव के दौरान मौजूद अतिथि |
फराह नाज, आशुतोष त्रिपाठी, बिलाल खान फसीउल्ला आदि मौजूद रहे। नर्सिंग के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली 20 नर्सों को नर्सिंग अवार्ड से सम्मानित यिका गया। भारिया को एनबीसी चिकित्सालय में लगातार 22 वर्ष से सेवा देने के लिए विशेष सम्मान देकर सम्मानित किया गया। वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दी। कॉलेज चेयरमैन मकबूल अली खान और डायरेक्टर डॉ. जरीना खान ने जानकारी दी।


No comments:
Post a Comment