सपा करेगी बूथ अध्यक्षों व सेक्टर प्रभारियों का सम्मान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 8, 2025

सपा करेगी बूथ अध्यक्षों व सेक्टर प्रभारियों का सम्मान

सर्जिकल स्ट्राइक पर देश की सेना को दी बधाई 

फतेहपुर, मो. शमशाद । समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर जहां चर्चा की गई वहीं प्रदेश नेतृत्व के अनुसार निर्णय लिया गया कि जिले में बूथ स्तरीय सम्मेलन आयोजित करके बूथ अध्यक्षों व सेक्टर प्रभारियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बधाई दी गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल ने शिरकत की। बैठक में सांसद श्री उत्तम ने कहा कि सभी छह विधानसभाओं में बूथ स्तरीय सम्मेलन आयोजित करके बूथ अध्यक्षों व सेक्टर प्रभारियों का सम्मान किया जाएगा। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बूथ स्तर पर मतदाता सूची की जांच करने व कटे नाम जोड़ने और नए नाम बढ़वाने के साथ ही जो गलत नाम दर्ज हैं उन्हें हटवाने की बात कहते हुए बूथ अध्यक्ष का जिले कमेटी पूरा संगठन सहयोग करेगा। संचालन जिला महासचिव चौधरी मंज़र यार ने देश की सेना सेना द्वारा किए गए स्ट्राइक के लिए बधाई दी। कहा किहमारी सेना हमारा गौरव है। आतंकवाद को जड़ से खत्म होना चाहिए। इस

बैठक में भाग लेते सपाई।

मौके पर चेयरमैन नगर पालिका परिषद एड राजकुमार मौर्या, संतोष द्विवेदी, वीरेंद्र यादव, दलजीत निषाद, विपिन यादव, महेंद्र बहादुर सिंह, एड जगदीश सिंह, रामतीरथ परमहंस, सुशील पटेल दोषी, शमीम अहमद, राजू कुर्मी, अरुणेश यादव, एड सुघर लाल यादव, सियाराम यादव, दीपक डब्लू, यादव, संगीता राज पासवान, रेशमा सिद्दीकी, आजम खान, डा अमित पाल, अय्यूब खान, सुनील उमराव, शिव सिंह यादव, कुश वर्मा, सुनील कोरी, बासदेव पासवान, डीजी कुशवाहा, शकील अकबर, नरेश कोरी, फूल सिंह मौर्या, अश्विनी यादव, अरुण यादव, पवन द्विवेदी, राम गोपाल निषाद, अरुण यादव, तेज सिंह यादव, सत्यप्रकाश यादव, रईस अहमद, राम नरेश, कामता प्रसाद, चंद्र भान आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages