एमजी कालेज में बीएससी की कक्षाएं संचालित करवाए जाने की मांग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 8, 2025

एमजी कालेज में बीएससी की कक्षाएं संचालित करवाए जाने की मांग

जिला अभिभावक संघ ने सांसद को सौंपा ज्ञापन 

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला अभिभावक संघ ने शहर के शान्तीनगर स्थित महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिले के सांसद नरेश उत्तम पटेल को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होने कालेज में बीएससी की कक्षाओं का संचालन कराए जाने के साथ ही अन्य विभागों में सीटे बढ़ाए जाने की मांग की। जिला अभिभावक संघ के अध्यक्ष एवं सभासद दीपक कुमार डब्लू ने सांसद नरेश उत्तम पटेल को दिए गए ज्ञापन में बताया कि जनपद में एक भी सरकारी महाविद्यालय ऐसा नहीं है जहां छात्र बीएससी की पढ़ाई न्यूनतम खर्च में कर सकें। वर्ष 2000 में तत्कालीन सांसद डा0 अशोक पटेल ने महात्मा गांधी महाविद्यालय में अपनी निधि से बाइस लाख रूपए की लागत से बीएससी भवन का निर्माण कराया था परन्तु महाविद्यालय प्रबंध समिति के मनमाने व लचक

सांसद नरेश उत्तम पटेल को ज्ञापन सौंपते जिला अभिभावक संघ के अध्यक्ष।

रवैए के चलते पच्चीस वर्ष बाद भी बीएससी की कक्षाएं संचालित नहीं की गई। उन्होने यह भी बताया कि पूर्व में महात्मा गांधी महाविद्यालय में एमए राजनीति विज्ञान की कक्षाएं संचालित होती थी व समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र सहित भूगोल विषयों की कक्षाएं प्रस्तावित थीं लेकिन एमए राजनीति विज्ञान की कक्षाएं बंद कर दी गई। मांग किया कि महात्मा गांधी महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं व अभिभावकों के हित को देखते हुए बीएससी की कक्षाएं संचालित कराने के साथ ही एमए राजनीति की बंद कक्षाएं, समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र व भूगोल सहित संचालित हो रहे एमए अर्थशास्त्र व हिंदी में संचालित 60-60 स्थानों को बढ़ाया जाए। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages