अपर जिला जज ने जिला कारागार का किया निरीक्षण, साफ-सफाई के दिए निर्देश
बांदा, के एस दुबे । जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज श्रीपाल सिंह द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया, जिसमें बंदियों से विधिक सहायता के लिए जानकारी ली और पांच बंदियों को नि:शुल्क अधिवक्ता प्रदान कर विधिक सहायता दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज श्रीपाल सिंह ने जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान बैरक नंबर 6, 5ए, 5बी व मुलाहजा बैरक का अवलोकन किया, जहां पर उन्होंने उपस्थित बंदियों से नि:शुल्क अधिवक्ता प्रदान किए जाने के संबंध में विधिक सहायता के लिए जानकारी ली और इस दौरान उन्होंने पांच बंदियों को उनकी मांग के अनुसार नि:शुल्क अधिवक्ता प्रदान कर विधिक सहायता की। सचिव द्वारा उच्च न्यायालय विधिक सेवा
![]() |
| जिला कारागार में बंदियों से विधिक सहायता की जानकारी लेते एडीजे। |
समिति द्वारा जेल अपील दाखिल किए जाने के लिए उपलब्ध कराए गए अधिवक्ताओं के संबंध में संबंधित बंदियाें को जानकारी प्रदान की गई। अपर जिला जज श्री सिंह के निरीक्षण के दौरान उप जेलर निर्भय सिंह व आलोक त्रिवेदी को वर्तमान समय में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए कूलर व पंखे दुरुस्त रखने के निर्देश दिए तथा पीने के लिए स्वच्छ ठंडे पानी की व्यवस्था की भी जांच की गई। उन्होंने जेल के अंदर पाकशाला व शौचालयों की साफ-सफाई विधिवत बनाए रखने और वाटर ड्रैनेज सिस्टम को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जेलरों के अलावा प्राधिकरण के डीईओ राशिद अहमद भी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment