फर्नीचर व भोजन पर फोकस
शिक्षा में लापरवाही नहीं चलेगी
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । कलेक्ट्रेट में डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति, निपुण भारत मिशन एवं विद्यांजलि योजना की एक बैठक हुई। बैठक में डीएम ने जनपद के समस्त विद्यालयों को ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 19 निर्धारित पैरामीटरों से संतृप्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने फर्नीचर विहीन विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर फर्नीचर उपलब्ध कराने और प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से शत-प्रतिशत निरीक्षण करने के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया। डीएम ने डायट मेंटरों व एसआरजी सदस्यों को राज्य परियोजना कार्यालय से निर्धारित सपोर्टिव सुपरविजन लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण निरीक्षण करने को कहा। साथ ही, जिला परियोजना कार्यालय एवं ब्लॉक संसाधन केंद्रों में रिक्त पदों की पूर्ति नियमानुसार शीघ्र करने के निर्देश भी दिए। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मऊ में अब तक असंतृप्त रहे पैरामीटरों को जल्द पूरा करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा को दिए गए। आगे कहा कि
![]() |
| नशामुक्ति व विधिक साक्षरता अभियान में बैठे अधिकारीगण |
कस्तूरबा विद्यालयों को गठित निरीक्षण समितियाँ सघन और नियमित निरीक्षण करें ताकि विद्यालयों में गुणवत्तापरक सुधार हो सके। चयनित पीएम-श्री स्कूलों में संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल देते हुए कहा कि मध्यान्ह भोजन योजना में प्रत्येक बच्चे को नियमानुसार एवं समय पर भोजन मिले, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्देश दिए कि रसोइयों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का मानदेय समय पर निर्गत किया जाए। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एमके जतारया, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment