नशा नहीं, शिक्षा बने जीवन का आधार- नशामुक्ति व विधिक साक्षरता अभियान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 8, 2025

नशा नहीं, शिक्षा बने जीवन का आधार- नशामुक्ति व विधिक साक्षरता अभियान

नशामुक्त समाज की सबसे बड़ी शक्ति छात्राएं

मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महामती प्राणनाथ महाविद्यालय मऊ में सेवा भारती के तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान एवं जिला विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन सोमवार को हुआ। इस कार्यक्रम में अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और शिक्षा जगत से जुड़े गणमान्य लोगों की भागीदारी रही, जिन्होंने छात्र-छात्राओं को नशे के विरुद्ध जागरूक किया और अपने अधिकारों के प्रति साक्षर बनने का संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मऊ सौरभ यादव ने नशे के सामाजिक व पारिवारिक दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने चित्रकूट के सोनेपुर निवासी एक रिक्शा चालक की मार्मिक घटना साझा करते हुए बताया कि कैसे नशे की लत ने एक पूरा परिवार बर्बाद कर दिया। विशिष्ट अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा कि

नशामुक्ति व विधिक साक्षरता अभियान में बैठे अधिकारीगण

नशा हमारे जीवन का सबसे बड़ा नासूर है। उन्होंने छात्रों को संगति और लक्ष्य के महत्व को समझाते हुए कहा कि यदि आप दिशा में हैं, तो सफलता निश्चित है, अन्यथा विसंगति आपका सब कुछ लील सकती है। सेवा भारती के जिला महामंत्री राज किशोर शिवहरे ने कहा कि नशामुक्त समाज की सबसे बड़ी शक्ति छात्राएं हैं। यदि वे अपने परिवार में नशे की आदतों पर रोक लगाने का प्रयास करें, तो समाज में व्यापक परिवर्तन संभव है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा भारती के जिला अध्यक्ष गुरु प्रकाश शुक्ला ने की। संचालन शिक्षक पूरन सिंह ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार चतुर्वेदी ने कॉलेज की शैक्षणिक उपलब्धियों और आवश्यकताओं की चर्चा करते हुए सरकार से बीए पाठ्यक्रम में अतिरिक्त विषय वर्गों की स्वीकृति की मांग की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages