सीएम डैश बोर्ड में रैंकिंग प्रयास के विभाग करें विभाग- डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 14, 2025

सीएम डैश बोर्ड में रैंकिंग प्रयास के विभाग करें विभाग- डीएम

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक बुधवार को जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में कलेक्टरेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें डीएम ने विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने अतिरिक्त ऊर्जा, पंचायती राज, नियोजन सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की। इस दौरान डीएम ने कहा कि सीएम पोर्टल में जिन विभागों की प्रगति ठीक नहीं है, वह सुधार कराएं तथा जिन विभागों की योजनाओं के बिंदुओं पर ए प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ है, वह ऐसे ही प्रगति बनाएं रखें। कहा कि किसी भी स्थिति में रैंकिंग में गिरावट नहीं आनी चाहिए तथा जिन विभागों की प्रगति खराब है, वह सम्बन्धित बिंदुओं पर फोकस करके प्रगति कराएं। कहा कि जिन विभागों का डाटा गलत है, वह उसमें सुधार कराए। उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया


कि वह अपने पोर्टल की जांच करते रहे। मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जूम एप के माध्यम से मीटिंग भी करते रहें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, डीसी एनआरएलएम ओम प्रकाश, परियोजना निदेशक सच्चिदानंद प्रसाद, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण, उप निदेशक कृषि राजकुमार,  जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला प्राबेशन अधिकारी पंकज मिश्रा आदि मौजूद रहे।


















No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages