भाजपा नेता जगदीश गौतम ने किया होनहार बच्चों को सम्मानित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 14, 2025

भाजपा नेता जगदीश गौतम ने किया होनहार बच्चों को सम्मानित

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : यूपी बोर्ड की हाइस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा परिणाम में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले होनहार विद्यार्थियों को बुधवार को समाजसेवी भाजपा नेता जगदीश गौतम ने भौंरी के कृषक इंटर कॉलिज में सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के अभिभावकों व शिक्षकां का उत्साहवर्धन भी किया। कार्यक्रम में समाजसेवी भाजपा नेता जगदीश गौतम ने कहा कि ग्रामीण परिवेश के बच्चे कम संसाधनों में भी अच्छे परिणाम प्राप्त करते हैं। इसके पीछे बच्चों की कठिन मेहनत उनके अभिभावकों और शिक्षकों का सहयोग होता है। जिसके बाद बच्चे श्रेष्ठता सूची में स्थान बनाने में सफल होते है। इस दौरान उन्होंने हाइस्कूल के राहुल सिंह, शक्ति प्रताप, ईश्वरीशरण व


इण्टर के रविकांत शुक्ल, आरती सिंह व अनामिका पाण्डेय को पुरस्कार देकर उत्साहवर्द्धन किया। इस मौके पर मानिकपुर ब्लाक प्रमुख अरविंद मिश्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य रूद्र नारायण पाण्डेय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, गनीवां मण्डल अध्यक्ष रामप्रताप सिंह, अर्जुन सिंह, ऐंचवारा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष आशीष पाण्डेय, कैलाश रलिहा व राजकुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages