एक वर्ष पहले बीटेक कंप्यूटर साइंस की छात्रा खुशी गुप्ता का हुआ था नेट लैब में प्लेसमेंट
देवेश प्रताप सिंह राठौर,वरिष्ठ पत्रकार
उत्तर प्रदेश, झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा खुशी गुप्ता को बेंगलुरु की कंपनी नेट लैब ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का स्टार ब्रांड एंबेसडर माना है। इस संबंध में कंपनी ने एप्रिशिएसन लेटर जारी करते हुए कहा कि एक वर्ष के अंदर ही खुशी गुप्ता ने ट्रेनिं से प्रोजेक्ट मैनेजर का पद अपनी मेहनत से हासिल किया है। पिछले वर्ष खुशी गुप्ता का चयन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा नेट लैब बेंगलुरु ने किया था। नेट लैब्स कंपनी ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा है कि सही टैलेंट को बढ़ने का मौका दिया जा रहा है। कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे ने पूर्व छात्रा की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया एवं भविष्य की शुभकामनाएं दें। नेट लैब द्वारा इस
वर्ष कंप्यूटर साइंस के हरीओम,अवंतिका पांडे, प्रियांशु पांडे, अंचल पांडे एवं बीसीए की मान्या गोयल का चयन इस किया गया है। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के समन्वयक डॉ संदीप अग्रवाल ने बताया की नेटलेब, बैंगलोर ने प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें कंपनी के सीईओ श्री अरविंद जायसवाल, ऑपरेशन हेड खुशी गुप्ता मौजूद रहे। प्लेसमेंट ड्राइव तीन चरण में आयोजित की गई। प्रथम चरण में शॉर्टलिस्टिंग के बाद टेक्निकल चरण हुआ उसके बाद पर्सनल इंटरव्यू हुआ जिसमें उपरोक्त छात्रों को फुल स्टैक डेवलेपमेंट, बैक एंड डेवलपमेन्ट एवं फ्रंट एंड डेवलेपमेंट के लिए चयनित किया गया।


No comments:
Post a Comment