फतेहपुर, मो. शमशाद । बड़े मंगल के अवसर पर मुराइन टोला स्थित हनुमान मंदिर में शर्बत वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगां को गर्मी से राहत दिलाने के लिए शर्बत पिलाया गया। युवाओं की टोली द्वारा पड़ रही गर्मी को देखते हुए बड़े मंगल के अवसर पर शर्बत वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें राहगीरों के
![]() |
| राहगीरों को शर्बत पिलाते युवा। |
अलावा आसपास के दुकानदारों, रिक्शा-टैम्पों चालको, ठेले-रेहड़ी आदि लेकर निकलने वालों को रोककर शर्बत पिलाकर भीषण गर्मी से राहत दिलाने का कार्य किया गया। इस मौके पर यश अग्रवाल, विनय अग्रहरि, साकेत मोदनवाल, गोलू साहू समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment