गुमशुदा युवक की तलाश में लापरवाही का आरोप, परिजनों ने हाईवे पर किया चक्का जाम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 17, 2025

गुमशुदा युवक की तलाश में लापरवाही का आरोप, परिजनों ने हाईवे पर किया चक्का जाम

युवक 8 दिन से लापता

मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । शनिवार को मऊ थाना क्षेत्र के ग्राम अहिरी में गुमशुदा युवक की तलाश में पुलिस की सुस्ती से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-35 (झांसी-मिर्जापुर) पर चक्का जाम कर दिया। अहिरी गांव निवासी शिवसागर उर्फ मिथुन की गुमशुदगी को लेकर पुलिस की कार्यशैली से असंतुष्ट परिजनों ने सुबह करीब 10 बजे हाईवे पर उतरकर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। सूचना पर पहुंचे मऊ थाना प्रभारी दुर्ग विजय सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया। काफी मान-मनौव्वल के बाद परिजन माने और चक्का जाम समाप्त किया गया। इसके बाद यातायात सामान्य कराया गया।

पूरी तरह जाम हाईवे

बताया कि शिवसागर उर्फ मिथुन बीते 9 मई की शाम लगभग 4 बजे अहमदाबाद जाने के लिए बस से मानिकपुर जंक्शन के लिए निकला था। शाम 7 बजे जब परिजनों ने फोन किया तो उसका मोबाइल किसी लालतारोड क्षेत्र के सोक्खा नामक व्यक्ति ने उठाया और बताया कि युवक का फोन और बैग उसके ट्यूबवेल पर मिला है, लेकिन शिवसागर वहां मौजूद नहीं है। इसके बाद परिजनों ने तत्काल मऊ थाने में सूचना दी, मगर कई दिन बीत जाने के बावजूद युवक का कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों का आरोप है कि पुलिस गुमशुदगी को गंभीरता से नहीं ले रही है और यही लापरवाही उनके आक्रोश की वजह बनी। वहीं, मऊ थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि पुलिस की टीमें लगातार युवक की तलाश में लगी हैं और शीघ्र ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages