कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी पर कांग्रेसियों में उबाल, किया प्रदर्शन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 16, 2025

कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी पर कांग्रेसियों में उबाल, किया प्रदर्शन

भाजपा सरकार पर सेना का सम्मान न किए जाने का लगाया आरोप

बांदा, के एस दुबे । मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई अभद्र बयान बाजी को लेकर कांग्रेसियों ने अतर्रा कस्बे में गांधी प्रतिमा पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और मंत्री को बर्खास्त किए जाने की मांग की। कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने भाजपा सरकार द्वारा सेना का सम्मान न किए जाने का आरोप लगाया। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा देश की सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर आतंकवाद से जुड़ी अभद्र टिप्पणी किए जाने की विरोध में गुरुवार को नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा गांधी चौक में नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने सीधे भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश में बैठी भाजपा की सरकारी देश की सेना के शौर्य वह उनके बलिदान का मजाक उड़ा रहे हैं। श्री दीक्षित ने कहा कि कुरैशी भारत की

अतर्रा कस्बे में प्रदर्शन करते कांग्रेसी।



बेटी है, भारत की मां और सम्मान है, ऐसी टिप्पणी करने वाले लोगों की मानसिकता बता रही है कि देश को धर्म के नाम पर बांटना चाहते हैं और धर्म के नाम पर नफरत पैदा करके देश की शांति को खत्म करना चाहते हैं। श्री दीक्षित ने टिप्पणी करने वाले मंत्री को तत्काल बर्खास्त किए जाने की मांग की। कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष साकेत बिहारी मिश्र ने ऐसे अभद्र टिप्पणी करने वाले मंत्री को जेल भेजने की मांग की। कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष सीमा खान, वरिष्ठ नेता संकटा प्रसाद त्रिपाठी, रमेश चंद्र कोरी, सूरज बाजपेई, पूर्व अध्यक्ष कालूराम जाटव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश को धर्म, मजहब के नाम पर बांटना चाहती है, देश की सेवा का सम्मान नहीं कर रहे हैं, इस दौरान कांग्रेसियों ने कुरैशी तेरा यह अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के गगन भेदी नारे लगाए व जमकर आक्रोश जताया। इस दौरान कांग्रेस नेता साकेत बिहारी मिश्रा, नेता सत्य प्रकाश द्विवेदी, बी. लाल वर्मा, बांदा कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार द्विवेदी, सुनीलदत्त पांडे पूर्व नगर अध्यक्ष, जगदीश कुमार गुप्ता, अर्जुन मिश्रा, गौरी शंकर गुप्ता, मोहम्मद नसीम, आशीष गुप्ता, बाबूलाल जाटव, अशरफ उल्ला, बाबादीन सोनी, मोहम्मद रजा, उमाशंकर बाजपेई, माता बदल सोनकर, अंबिका खेंगर, यीशु फैज खान, कुलदीप, धर्मेंद्र आदि तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे। बबेरू ब्लॉक व नगर कांग्रेस के कार्यक्रम में राजेश पटेल, गजेन्द्र पटेल, अनुज ख़ेगर, राजन साहिल, आदित्य स्वरूप पांडेय, रामनरेश मिश्रा, पंकज शिवहरे, फक्कू खान, राहुल साहू, नितिन, रमजान खान, अभय पटेल, चिरौंजी चौरसिया आदि प्रमुख कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages