मऊ, चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मऊ तहसील परिसर में बुधवार को होम्योपैथिक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 215 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए निःशुल्क होम्योपैथिक दवाओं का वितरण किया गया। जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ दिलीप सिंह के निर्देशन में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय कलचिहा और खन्डेहा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में कुल 215
मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उनकी बीमारियों से संबंधित जानकारी दी गई और निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विपिन कुमार यादव ने बताया कि शिविर में बुखार, जुकाम और मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज किया गया। कैंप में वरिष्ठ चिकित्सक राजीव सिंह, फार्मासिस्ट भैयालाल, सुशील सिंह, आउटसोर्सिंग कर्मचारी बृजेश कुमार, शिवराज का सहयोग रहा।


No comments:
Post a Comment