निःशुल्क प्रशिक्षण के साथ हुआ समर कैंप का समापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 14, 2025

निःशुल्क प्रशिक्षण के साथ हुआ समर कैंप का समापन

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : जिला मुख्यालय स्थित एकेडमिक हाइट्स किंग्सन इंग्लिश मीडियम हाईस्कूल एवं बचपन प्ले स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय समर कैम्प का बुधवार को समापन हुआ। जिसमें विद्यार्थियो को निःशुल्क कला, संगीत, नृत्य, खेलकूद, नान फायर फूड एवं केक बनाने आदि का प्रशिक्षण दिया गया। विद्यालय में 12 मई सोमवार से शुरु हुए तीन दिवसीय समर कैम्प में कला के प्रशिक्षण में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कला विषय के प्रो डॉ राकेश कुमार मौर्य ने बच्चों को मिट्टी से मछली व भगवान गणेश की मूर्ति बनाना सिखाया। साथ ही पेंसिल द्वारा चित्र बनाना भी सिखाया। इसी प्रकार आनंदेश्वरम संगीत अकादमी के संचालक विनय कुमार पाण्डेय ने बच्चों को संगीत सहित तलबा, गिटार आदि यंत्रों का वादन सिखाया। इस दौरान बच्चों ने संगीत यंत्रों का वादन कर अभ्यास भी किया। नृत्य शिक्षक आकाश ने बच्चों को नृत्य का अभ्यास कराया। इसके अलावा शिक्षिका हर्षिता केशरवानी व ज्योति गुप्ता ने बच्चों को नान फायर फूड व केक आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया तथा साथ ही आकर्षक सलाद एवं खाने को सजाने के तरीके भी सिखाएं। विद्यालय के प्रबंधक मिनहाज आलम खान ने बताया


कि गर्मियों की छुट्टियों के दृष्टिगत तीन दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। जिसका विद्यार्थी छुट्टियों में अभ्यास कर सकेंगे। समर कैम्प के अंतिम दिन बुधवार को बच्चों ने रैन डांस का भी आनंद लिया। जिसमें बच्चों ने स्विमिंग पूल व स्लाइड का आनंद लिया। साथ ही बच्चों को गर्मियों से बचने के उपाय भी बताए। कैंप के अंतिम दिन बचपन प्ले स्कूल की कोआर्डिनेटर शाहीन खान ने समस्त प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या रजनी खरे, शिक्षक रामदुलारे विश्वकर्मा, उमेश कुमार, अमृतलाल, विनोद द्विवेदी, मान सिंह, मयंक मोहन मिश्रा, शशांक गुप्ता, अजय वर्मा, शिक्षिका रूपाली, पूनम, प्रिया, फरजाना, दरक्क्षा, शिप्रा, अंजली, निष्ठा सहित विद्यार्थी आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages