बहादुर बेटी के सम्मान में गरजा चित्रकूट, कांग्रेस का भाजपा पर तीखा हमला - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 15, 2025

बहादुर बेटी के सम्मान में गरजा चित्रकूट, कांग्रेस का भाजपा पर तीखा हमला

कर्नल कुरैशी के सम्मान में प्रदर्शन

भाजपा मंत्री की बर्खास्तगी की मांग

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में गुरूवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुशल सिंह पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत की शौर्यशाली बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कचहरी पार्क से शुरू होकर तहसील परिसर तक पहुंचा, जहां सैकड़ों की संख्या में जुटे कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार व मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुशल सिंह पटेल ने कहा कि जिस तरह से विजय शाह ने देश की बहादुर फौजी बेटी के खिलाफ बयान दिया है, वह निंदनीय ही नहीं, बल्कि देश के नौजवानों और वीर सपूतों का अपमान है। कहा कि यदि भाजपा सरकार में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो तुरंत विजय शाह को बर्खास्त कर गिरफ्तार करें।

देश की सेना के समर्थन में कांग्रेस का हल्ला बोल

प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य रंजना बराती लाल पांडे ने कहा कि एक ओर मोदी सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देती है और दूसरी ओर उनकी पार्टी के मंत्री देश की बहादुर बेटियों को अपमानित करते हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिव गुलाम वर्मा ने कहा कि हमारी बहादुर बेटी ने अपने साहस से देश का नाम रोशन किया है, और ऐसे में उसके खिलाफ बयान देने वाले मंत्री को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा की चुप्पी इस बात का प्रमाण है कि वह ऐसे बयानों को मौन स्वीकृति दे रही है। चेतावनी दी कि अगर सरकार ने विजय शाह के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में सड़क से संसद तक आंदोलन करेगी। इस मौके पर अवधेश करवरिया, विजय मणि त्रिपाठी, तीरथ सिंह, सविता पाल, नीरू गुप्ता, चंद्रशेखर सिंह, वीरेंद्र सिंह, ओम प्रकाश समेत अन्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages