सरकारी शराब बचाती है जहरीली शराब से
बुनियादी सुविधायों से जूझता महिला विद्यालय
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । बेटियां जब ठान लें, तो घर क्या, समाज भी नशा मुक्त हो सकता है- इस संदेश के साथ गुरूवार को चित्रकूट जनपद में एक प्रेरणादायक व जोश से भरपूर आयोजन हुआ, जिसने नशा मुक्ति आंदोलन को नई ऊर्जा दी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में, जिलाधिकारी के निर्देश में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजापुर के सहयोग से सेवा भारती ने नशा मुक्ति भारत अभियान और विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। स्थानाभाव के चलते यह कार्यक्रम जिला पंचायत कार्यालय राजापुर के सभागार में हुआ। विशिष्ट अतिथि ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया (जिला समाज कल्याण अधिकारी), संतोष कुमार मिश्रा (जिला विद्यालय निरीक्षक), राजकिशोर शिवहरे (जिला महामंत्री, सेवा भारती), अखिलेश बहादुर सिंह (पैरा लीगल वालंटियर) और प्रफुल्ल सिंह (आबकारी निरीक्षक) सहित अनेक प्रशासनिक व सामाजिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।
![]() |
| आयोजन में मौजूद अतिथिगण |
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुई। विद्यालय की प्रभारी प्रिंसिपल पार्वती एवं शिक्षक अशोक सेन ने अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र व माल्यार्पण से किया। मंच संचालन शिक्षक सविता यादव ने किया। कार्यक्रम में जहां छात्राओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी गई, वहीं विद्यालय की जर्जर दशा पर भी ध्यान आकर्षित किया गया। प्रभारी प्रिंसिपल ने बताया कि 1949 में स्थापित यह विद्यालय आज भी अपनी खुद की इमारत से वंचित है और विषयवार शिक्षक, प्रैक्टिकल लैब जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है। सभी अतिथियों से विद्यालय को संबल देने की अपील की। सेवा भारती के जिला महामंत्री राज किशोर शिवहरे ने कहा कि नशा न सिर्फ व्यक्ति, बल्कि पूरे परिवार को गर्त में ले जाता है। उन्होंने बेटियों को समाज की रीढ़ बताते हुए आह्वान किया कि वे अपने घरों को नशा मुक्त बनाएं, यही अभियान की असली जीत होगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि नशा हमारे समाज का सबसे बड़ा नासूर है और युवा पीढ़ी को इससे सतर्क रहना होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने मानस की उदाहरणों से प्रेरणा देते हुए कहा कि यह भाषण नहीं, गुरु मंत्र है। इसे जीवन में उतारो। आबकारी अधिकारी अखिलेश बहादुर सिंह ने स्पष्ट किया कि सरकार शराब इसलिए बेचती है ताकि लोग जहरीली शराब के जाल में न फंसे, परंतु पीना या न पीना, यह प्रत्येक नागरिक की विवेकशीलता पर निर्भर है। कार्यक्रम के अंत में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी छात्राओं, शिक्षकों और अतिथियों को नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। सेवा भारती द्वारा जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, बाल संस्कार, समरसता जैसे सामाजिक कार्यों के लिए प्रशंसा करते हुए, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला आबकारी अधिकारी द्वारा संस्था को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


No comments:
Post a Comment