डीएम-एसपी ने धार्मिक स्थलों का निरीक्षण कर परखी पुलिस बल की मुस्तैदी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 9, 2025

डीएम-एसपी ने धार्मिक स्थलों का निरीक्षण कर परखी पुलिस बल की मुस्तैदी

अफवाहों पर ध्यान न देने व जिला प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करने की अपील

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिलधिकारी रविन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने जनपद के प्रमुख धार्मिक स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। साथ ही स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाए गए पुलिस बल की मुस्तैदी देखी। शुक्रवार को जिलधिकारी रविंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह द्वारा जनपद के प्रमुख धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया गया। शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के दृष्टिगत मस्जिदों के आस-पास पूर्व की भांति पुलिस बल की तैनाती रही। शहर की प्रमुख मस्जिदों लाला बाज़ार स्थित मस्जिद दलालांन, बारादरी, आयशा, जुमा मस्जिद समेत अरबपुर, पीरनपुर, अरबपुर, ज्वालागंज, मसवानी, बाकरगंज आदि मोहल्लों में स्थित मस्जिदों में जुमे की नमाज़ अदा की गयी। अधिकरियों द्वारा प्रमुख मंदिरो का भी निरीक्षण किया गया। मंदिरों के आस-पास भी पुलिस बल मुस्तैद रहा। डीएम व एसपी द्वारा धार्मिक स्थलों के आस-पास के क्षेत्र की

मस्जिद के बाहर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते डीएम-एसपी।

साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। पहलगाम आतंकी हमलों के बाद भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान के भीतर आतंकी कैम्पो पर सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने व दोनों देशों के बीच उपजे तनाव एवं संभावित युद्ध जैसे संवेदनशील हालातों के दृष्टिगत सभी धर्म के लोगों से आपसी भाईचारा व सद्भाव बनाये रखने, किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने एवं सोशल मीडिया में किसी भी तरह की फेक एवं अनर्गल पोस्ट न करने की अपील की गई। साथ ही सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करने एवं युद्ध जैसी स्थिति के समय पुलिस व प्रशासन की ओर से जारी की गई गाइडलाइन को फॉलो करने व शासन प्रशासन को सहयोग देने का आह्वान किया गया। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages