बीएसए कार्यालय में एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 16, 2025

बीएसए कार्यालय में एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश और लखनऊ विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में क्लस्टर सोशल ऑडिटर टीम का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद  कानपुर नगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को सफलतापूर्वक जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता अनिरुद्ध सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश भारत का 10वां राज्य है जहां इस सोशल ऑडिट कार्यक्रम को आरम्भ किया जा रहा है, इसमें लखनऊ विश्वविद्यालय को कानपुर नगर सहित 20 जिले आवंटित किए गए हैं। इस सोशल ऑडिट में मुख्य रूप से परिषदीय विद्यालयों व इनमें पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राओं के अभिभावकों, प्रधानाध्यापकों और अध्यापकों के मूल्यांकन का कार्य भी किया जायेगा। इस मूल्यांकन में जो भी खामियां व


उपलब्धियां पाई जायेंगी, उस पर सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाये जाएंगे। इस प्रशिक्षण में ऑडिट से संबंधित जानकारी लखनऊ विश्वविद्यालय से मास्टर विजय शुक्ल एवं भानू प्रताप सिंह  ने प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों की सोशल ऑडिट से संबंधित समझ विकसित की और डेमो के माध्यम से प्रशिक्षण की बारीकियों के बारे में बताया गया । प्रो. डॉ० अनूप भारतीय नोडल अधिकारी, समग्र शिक्षा प्रोजेक्ट लखनऊ विश्वविद्यालय के बहुमूल्य मार्गदर्शन और निर्देशों के तहत प्रशिक्षण सफलतापूर्वक आयोजित किए गए।प्रशिक्षण के दौरान परियोजना समन्वयक  देवेन्द्र तिवारी  ने ऑडिट संबंध अनेक विषयों के बारे में बताया।कार्यक्रम का प्रबंध  विजय शुक्ल  के द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages