कानपुर, प्रदीप शर्मा - विस्तार इकाई सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र फजलगंज कानपुर में सुगंध एवं सुरस निर्माण एवं इसके उपयोग विषय पर चल रहे पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे दिन शुक्रवार को कार्यक्रम के प्रथम सत्र में केंद्र प्रभारी डॉ भक्ति विजय शुक्ला ने सुगंध एवं सुरस निर्माण पर व्यख्यान दिया। इस अवसर पर सुगंध को किस प्रकार विभिन्न ग्रुप में और विभिन्न एरोमा केमिकल को किस प्रकार विभिन नोट में बांटा गया है इस पर चर्चा की तथा परफ्यूम ब्लेंडिंग के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मैत्रये गुप्ता ने विभिन्न नोट पर आधारित कई सुगंधित एरोमा केमिकल को सूंघने के लिये दिये तथा इनकी सुगंध किस प्रकार याद रखे संबंधी विषय पर चर्चा की । कार्यक्रम के तृतीय सत्र में सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न एरोमा केमिकल सूंघने तथा उनकी सुगंध याद करने का अभ्यास करने के साथ जैस्मीन सुगन्ध बनाने का अभ्यास भी किया। इस अवसर पर एरोमा किट के वितरण का कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि विष्णु वर्मा, संयुक्त निदेशक प्रभारी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय कानपुर थे। एरोमा किट वितरण समारोह में केंद्र के प्रभारी सहायक निदेशक डॉ भक्ति विजय शुक्ला ने आये हुए सभी अतिथियों एवं प्रशिक्षणर्थीयो का स्वागत किया।
सुगंधि की 125 वर्ष पुरानी स्वीडिश कंपनी डीएएम फिरमीरीच द्वारा प्रदत्त ट्रेनिंग किट के बारे में बतलाया। इस अरोमा किट का मूल्य लगभग 18000/- है वह इस कंपनी द्वारा निशुल्क प्रशिक्षुओ को प्रदान की गयी। सभी प्रशिक्षुओ ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपने अनुभवों को बतलाया। तथा इस कार्यक्रम की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. भक्ति विजय शुक्ला सहयक निदेशक ने किया। कार्यक्रम में मैत्रये गुप्ता, सुनील अवस्थी सुचिता अवस्थी , नोएडा से शोभित गोपाल अग्रवाल, ऋषि मालवीय, रमन वर्मा, प्रभाकर गुप्ता,भरत गुप्ता , प्रवीण गुप्ता रोशनी शर्मा, आशा सिंह और कुणाल गुप्ता तथा विशेष सहयोग अंकित प्रजापति एवं त्रिलोकी सैनी का रहा।


No comments:
Post a Comment