बिजली की अव्यवस्था पर एडीएम को सौंपा ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 8, 2025

बिजली की अव्यवस्था पर एडीएम को सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने जताई नाराजगी

फतेहपुर, मो. शमशाद । अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के अध्यक्ष अरुण जायसवाल एडवोकेट ने पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी के नाम संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी को दिया। बिजली की अधाधुंध कटौती बंद किये जाने की मांग की है। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय महासचिव विनोद गुप्ता एवं जिलाध्यक्ष अरुण जायसवाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान लोकल फाल्ट के नाम पर हो रही कटौती बंद किये जाने की मांग की। उन्होंने

एडीएम को ज्ञापन सौंपते परिषद के पदाधिकारी।

कहा कि पिछले दिनों चौक चौराहे से पत्थरकटा तक सडक चौडीकरण हुई थी लेकिन बिजली के पोल अभी तक वहीं लगे हुये है जिसको किनारे किए जाय। इसके साथ ही स्वचलित ट्राली ट्रांसपफार्मर की उपलब्धता कराये जाने, गलत बिलों को निश्चित समयावधि में ठीक किये जाने, चौक चौराहे लगा विद्युत पोल जीर्ण शीर्ण है जिसे ठीक कराने की मांग की गई। इस मौके पर अध्यक्ष अरूण जायसवाल, नरेन्द्र गुप्ता, शैलेंद्र शरन सिंपल, नारायण गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता, वीरेन्द्र साहू, सत्येंद्र गुप्ता, गौरव गुप्ता, सुनील गुप्ता, अमित गुप्ता, अनीत अग्रहरि, आशीष अग्रहरि, मनोज सोनी आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages