आकांक्षा समिति के मंडलीय सम्मेलन में बोलीं मुख्य अतिथि रश्मि
बांदा, के एस दुबे । राजा देवी डिग्री कॉलज में महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में आकांक्षा समिति ने मंडलीय सम्मेलन का आयोजन किया। प्रदेश अध्यक्ष, आकांक्षा समिति, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डा. रश्मि सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना तथा उन्हें विभिन्न योजनाओं एवं तकनीकी अवसरों से जोड़ना था। कार्यक्रम के दौरान डा. रश्मि सिंह मैम द्वारा चित्रकूटधाम मण्डल को पांच सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें सहयोग स्वरूप प्रदान की गईं। साथ ही आकांक्षा समिति एवं ए.बी.डब्ल्यू.सी.आई. फाउंडेशन के मध्य एक महत्वपूर्ण अनुबंध भी संपन्न हुआ, जिसके अंतर्गत महिलाओं को ई-कॉमर्स और मार्केटिंग में प्रशिक्षण देकर उनके उत्पादों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। डा. रश्मि सिंह, जो स्वयं एक वरिष्ठ आईएएस
![]() |
| सम्मेलन में मौजूद मुख्य अतिथि व अन्य। |
अधिकारी हैं, दिल्ली विश्वविद्यालय की एलएसआर कॉलेज से स्नातक, अमेरिका की मिनेसोटा यूनिवर्सिटी से परास्नातक एवं लखनऊ विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट हैं, उन्हें कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से भी नवाज़ा जा चुका है। उनके कुशल मार्गदर्शन में आकांक्षा समिति उत्तर प्रदेश ने कई नवाचारों और योजनाओं की शुरुआत की है। कार्यक्रम में चित्रकूटधाम मण्डल के अंतर्गत किए गए विभिन्न प्रयासों का विवरण भी प्रस्तुत किया गया, इनमें चित्रकूट व हमीरपुर जिलों में आकांक्षा स्टोर्स का उद्घाटन, चित्रकूट की 50 गौशालाओं में आकांक्षा दीदियों की सहभागिता, 250 बालिकाओं का एचपीवी टीकाकरण, 250 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण और 150 स्कूली छात्राओं को छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी व पंजीकरण आगामी योजनाओं में ग्राम स्तर तक महिलाओं को रोजगार से जोड़ना, उत्पादों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लाना, तथा वैज्ञानिक उत्पादन, विपणन और प्रबंधन के तौर-तरीकों से सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कार्य योजना बनाना शामिल है। आकांक्षा समिति की मंडल अध्यक्ष मंडल आयुक्त की धर्मपत्नी श्रीमती पूजा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारे आए हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ रश्मि सिंह आईएएस एवं उनकी प्रदेश स्तरीय आकांक्षा समिति टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद जो यहां पर आकर अपना अमूल समय देकर हम सभी लोगों को कृतज्ञ किया। इस दौरान सीडीओ वेदप्रकाश मौर्य, एसडीएम सदर, प्रोबेशन अधिकारी मीनू सिंह आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment