सीपीआई जिला सम्मेलन में अमित यादव पुनः जिला सचिव निर्वाचित, संदीप पाण्डेय बने सहसचिव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 19, 2025

सीपीआई जिला सम्मेलन में अमित यादव पुनः जिला सचिव निर्वाचित, संदीप पाण्डेय बने सहसचिव

गांव-गांव चलेगा जनजागरण अभियान

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) का जिला सम्मेलन शनिवार को कर्वी के कामरेड रामकृपाल पांडे सभागार में हुआ। सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हुए इस सम्मेलन की अध्यक्षता कामरेड रामप्रसाद सिंह, महेन्द्र प्रताप और चुनकू विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से की, जबकि राज्य सचिव मंडल के सदस्य डॉ रामचन्द्र सरस पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे। सम्मेलन में पूर्व जिला सचिव कामरेड अमित यादव को पुनः सर्वसम्मति से जिला सचिव चुना गया, वहीं संदीप पाण्डेय को सहसचिव और राजेन्द्र कुमार को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अतिरिक्त एक पांच सदस्यीय सचिव मंडल समिति का भी गठन किया गया।

सम्मेलन में मौजूद कामरेड

सम्मेलन की कार्यवाही में का अमित यादव ने राजनीतिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जबकि संदीप पाण्डेय ने सांगठनिक रिपोर्ट रखी। इन दोनों रिपोर्टों पर सभी प्रतिनिधियों ने विस्तार से चर्चा और विमर्श किया। विचार-विमर्श में यह निर्णय लिया गया कि पार्टी कार्यकर्ता आने वाले समय में गांव-गांव, मोहल्ले-मोहल्ले जाकर जनजागरण अभियान चलाएंगे। इस अभियान के माध्यम से भाजपा की कथित जनविरोधी नीतियों, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, और लोकतांत्रिक संस्थाओं के क्षरण जैसे मुद्दों को जनता के सामने रखा जाएगा। साथ ही पार्टी की सदस्यता बढ़ाने और मेहनतकश वर्ग को संगठित कर उनकी आवाज बुलंद करने पर जोर दिया गया। सम्मेलन को पर्यवेक्षक डॉ रामचन्द्र सरस सहित कामरेड रविकरन, सुशील सिंह, रणधीर, कमलेश, रामबरन, मनभूषण पाल, शिवमंगल, शिवनरेश और रमाशंकर सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया और पार्टी की भावी रणनीतियों को लेकर अपने विचार साझा किए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages