विधायक व ब्लाक प्रमुख ने नवनिर्मित कक्षों का किया लोकार्पण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 18, 2025

विधायक व ब्लाक प्रमुख ने नवनिर्मित कक्षों का किया लोकार्पण

अमौली, फतेहपुर, मो. शमशाद । विकास खंड अमौली के कोठा बखरिया गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में नवनिर्मित दो भूकंपरोधी अतिरिक्त कक्षा कक्षों का क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल व ब्लाक प्रमुख अमौली सुशीला सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार पाल की उपस्थिति में वैदिक रीति से पूजन अर्चन कर फीता काटकर कर लोकार्पण किया। बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से आम जनमानस का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक उमेश कुमार त्रिवेदी ने किया। प्राथमिक विद्यालय कोठा बखरिया परिसर में वित्तीय वर्ष (24-25) के अंतर्गत 18.54 लाख की लागत से निर्मित भूकंप रोधी अतिरिक्त कक्षा कक्षों का लोकार्पण करने के बाद उपस्थित आम जनमानस को संबोधित करते हुए जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने ऑपरेशन सिंदूर, कराए गए विकास कार्य एवं सरकार की नीतियों की जमकर सराहना की। ब्लॉक प्रमुख सुशीला सिंह ने प्रधानमंत्री

नवनिर्मित कक्षा कक्षों का लोकार्पण करते विधायक व ब्लाक प्रमुख।

एवं मुख्यमंत्री के निर्णयों की तारीफ करते हुए सरकार की बेसिक शिक्षा के प्रति नीतियों की भी सराहना की। खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार पाल ने स्कूल चलो अभियान सहित मिशन कायाकल्प की सफलता पर प्रकाश डाला। समस्त अतिथियों व अभिभावकां का उपस्थिति हेतु आभार जताया। अभिभावकों से बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील की। कंपोजिट विद्यालय बंबुरिहापुर के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का दिल जीत लिया। इस मौके पर वीरेंद्र सचान, नागेश प्रताप सिंह, शैलेंद्र सचान, योगेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र प्रसाद, सौरभ उमराव, विनीत उत्तम, आशीष रस्तोगी, प्रधानाध्यापिका मनीषी उत्तम, रोहित सिंह, रीता देवी, मनीषा सचान, पर्यावरणविद मनीषा वर्मा, कुलदीप तिवारी, ग्राम प्रधान अरविंद, पूर्व प्रधान डॉक्टर सुरेंद्र सिंह यादव, शिवनाथ, अमित कुमार, मयंक कटियार, इंजीनियर आशीष वर्मा भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages