प्रचण्ड गर्मी में समर कैंप स्थगित करें शिक्षक : आलोक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 18, 2025

प्रचण्ड गर्मी में समर कैंप स्थगित करें शिक्षक : आलोक

फतेहपुर, मो. शमशाद । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आलोक शुक्ल व जिला मंत्री अमित कुमार सिंह ने बताया कि संगठन के प्रदेशीय व जनपदीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री, महानिदेशक, स्कूल शिक्षा लखनऊ एवं शिक्षा निदेशक से ग्रीष्मावकाश में 21 मई से 10 जून तक समर कैंप आयोजन के स्थगन की मांग की थी। जिसके सापेक्ष 15 मई को अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा माध्यमिक उत्तर प्रदेश ने प्रदेश के समस्त जिला विद्यालय

माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आलोक शुक्ल।

निरीक्षकों को आदेश पत्र निर्गत कर कहा कि ग्रीष्मावकाश में समर कैंप का आयोजन विद्यालय स्तर पर भौतिक एवं वित्तीय संसाधनों के दृष्टिगत ऐच्छिक रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया जाता है। संगठन ने हर्ष व्यक्त किया और जनपद के प्रधानाचार्यों से अपील किया कि वर्तमान प्रचण्ड गर्मी की परिस्थिति में समर कैंप आयोजित करना स्थगित करें, क्योंकि जनपद के अधिकांश विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक अन्य जनपदों के निवासी हैं। ग्रीष्मावकाश में समस्त शिक्षक अपने मूल जनपद को जाने की तैयारी पूर्व से निर्धारित किए रहते हैं। इसलिए मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए समर कैंप स्थगित किया जाए। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages