चार वर्षों से दोनो के बीच चल रहा था प्रेम-प्रसंग
बबेरू, के एस दुबे । चार वर्षाों से चल रहे प्रेम-प्रसंग के बाद युवक और युवती ने अपने रिश्ते को पति-पत्नी के रूप में परिवर्तित कर लिया। दोनो ने मढ़ीदाई मंदिर में एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। मालूम हो कि मढ़ी दाई मंदिर में सोमवार शाम कमासिन थाना क्षेत्र के ममसी खुर्द गांव के रहने वाले 22 वर्षीय अभय राज पुत्र रामकिशोर और 19 वर्षीय चांदनी देवी पुत्री दयाराम ने प्रेम विवाह कर लिया। युवती अपनी मर्जी से अपने प्रेमी अभयराज के साथ घर से चली आई और पहले चित्रकूट में कोर्ट मैरिज का फॉर्म भरा, उसके बाद बबेरू कस्बे के
![]() |
| मढ़ीदाई मंदिर में प्रेम विवाह करने के बाद अभयराज व चांदनी। |
मढ़ीदाई मंदिर पर दोनों लोगों ने एक दूसरे को वर्णमाला पहनाकर और मांग में सिंदूर भरकर शादी कर लिया। मां मढ़ी दाई मंदिर के माथा टेकर आशीर्वाद लिया। शादी के समय बबेरू कस्बे के मां मढ़ी दाई मंदिर पर अन्य भक्त भी मौजूद रहे। वहीं दूल्हा अभय राज ने बताया कि युवती उसके बड़े भाई की साली है। पहले शादी के लिए चांदनी के माता पिता राजी थे, लेकिन कुछ दिन से नाराज हो गए, जिससे चांदनी ने फोन करके बताया कि उसके साथ मारपीट की जाती है। इसलिए हम दोनो ने मातारानी को साक्षी मानकर एक-दूजे को जीवनसाथी के रूप में स्वीकार कर लिया।


No comments:
Post a Comment