शार्ट सर्किट से लगी आग लाखों का हुआ नुकसान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 19, 2025

शार्ट सर्किट से लगी आग लाखों का हुआ नुकसान

एक ही परिवार के चार घर आये चपेट में अनाज व गृहस्थी राख 

बदौसा, के एस दुबे । थाना क्षेत्र के ढूंढा पुरवा अंश बदौसा में सोमवार दोपहर शार्ट सर्किट से मकान में आग लग गई। पल भर में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते-देखते अगल-बगल के एक ही परिवार के भूरा, मुन्ना, जुगुल व उदल के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना के आधे घंटे बाद अग्निशमन टीम ने पहुंचकर पूरी तरह से आग को शांत किया। इससे पहले ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की भरपूर कोशिश जिस पर काफी हद तक

आग से जला मकान।

काबू पाने में कामयाब रहे लेकिन इसके पहले चार कच्चे घर इसकी चपेट में आ गए। पीड़ित परिवारों का कहना आगजानी में चारों घरों का लगभग १०० कुंतल अनाज, भूसा व गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया है। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष बदौसा सुभाष चन्द्र भी आग बुझाने के प्रयासों में शामिल रहे। अग्निकांड में हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित लोगों ने जिला प्रशासन से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है ताकि वह अपना जीवन यापन कर सकें। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages