सिटी मजिस्ट्रेट के साथ ही मौके पर मौजूद रही पुलिस
जरैली कोठी तिराहे के समीप की गई कार्रवाई, मचा हड़कंप
बांदा, के एस दुबे । नोटिस चस्पा किए जाने के बावजूद जब लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। शहर के जरैली कोठी समेत जेल रोड में अतिक्रमण हटाया गया। स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान लोगों में अफरा-तफरी मची रही। अतिक्रमण हटाओ टीम ने चेतावनी दी है कि अपना अतिक्रमण खुद ही हटा लें, वरना सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाया जाएगा। सड़क चौड़ीकरण कराए जाने के साथ ही चौराहों का सुंदरीकरण कराए जाने की योजना पर प्रशासन काम कर रहा है। पहले संकट मोचन मंदिर के समीप ममहोबा रोड में सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाया गया। अब प्रशासन ने पुलिस लाइन के समीप स्थित जरैली कोठी इलाके से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया
![]() |
| जरैली कोठी तिराहे पर अतिक्रमण ढहाती जेसीबी मशीन |
है। सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला के मुताबिक लगातार नोटिसें चस्पा करके अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी जा रही थी कि वह अपना अतिक्रमण खुद ही हटा लें, लेकिन किसी ने भी अतिक्रमण नहीं हटाया। शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में सिटी मजिस्ट्रेट के सामने जेसीबी मशीन गरजी और स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण सख्ती के साथ हटाया गया। इस दौरान अफरा-तफरी मची रही। अतिक्रमण हटाने के दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ तमाशबीन बनी रही। जरैली कोठी से अतिक्रमण हटाओ अभियान की टीम जेल रोड की ओर बढ़ती जा रही है। फिलहाल तालाब के समीप तक अतिक्रमण हटाया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने चेतावनी दी है कि लोग स्वत: ही अतिक्रमण हटा लें, वरना सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाया जाएगा। यह भी कहा कि लोग अपने नुकसान के स्वयं ही जिम्मेदार होंगे। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेगा। इधर, अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत लोगों ने समय मांगा, लेकिन नोटिस चस्पा होने और निशान लगाए जाने क बावजूद लोगों के अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन के द्वारा कोई छूट नहीं दी गई और जेसीबी ने धड़ाधड़ अतिक्रमण ढहाना शुरू कर दिया।


No comments:
Post a Comment