मार दिया पति को, मेंहदी अभी छूट न पाई थी, हिंदू होने की महिला ने कैसी कीमत चुकाई थी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 10, 2025

मार दिया पति को, मेंहदी अभी छूट न पाई थी, हिंदू होने की महिला ने कैसी कीमत चुकाई थी

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में गूंजी राष्ट्रभक्ति की गूंज, भावविभोर हो गए श्रोता

रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन

बांदा, के एस दुबे । मार दिया पति को, मेंहदी अभी छूट न पाई थी, हिंदू होने की महिला ने कैसी कीमत चुकाई थी। पाकिस्तान कश्मीर के लिए नहीं अब कराची के लिए सोंच। ऐसी सैकड़ों रचनाओं का प्रस्तुतीकरण रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में हुआ तो दर्शक दीर्घा में बैठे लोग भावविभोर हो गए। रचनाओं के जरिए पहलगाम हमले का विरोध दर्ज कराया गया। कभी मार्मिक तो कभी वीररस से भरी रचनाएं लोगों को रुलाती तो कभी गुदगुदाती रहीं। कवि योगेंद्र शर्मा ने वीर रस से भरी कविता सुनाई। उन्होंने पढ़ा-एक शीश के बदले हमने 10 शीश काटे होते, दो-चार दरिंदों की फांसी लाल किले में होती, तो पाकिस्तान की हिन्दुस्तान में घुसने की हिम्मत न होती। फरीदाबाद से आई कवियित्री मंजूषा पंवार पहलगाम नरसंहार पर आधारित कविता सुनाई। उन्होंने पढ़ा-मार दिया पति को,

कवि सम्मेलन में मौजूद श्रोतागण

मेंहदी अभी छूट न पाई थी, हिंदू होने की महिला ने कैसी कीमत चुकाई थी, यह रचना सुनकर श्रोतागण भावविभोर हो गए। कवियित्री अनामिका जैन अंबर ने पढ़ा कि-रानी लक्ष्मीबाई चूड़ियां उतार तलवार ढाल लेती है, दुर्गा बनकर टूट पड़ी तो अरिदल की फिर शामत है, सुनाया। इसके बाद उनकी एक और कविता खूब सराही गई, उसके बोल थे- कविता तुमको बतलाएगी, क्या सिंदूर की कीमत है। प्रवीण शुक्ला, कविता तिवारी और पद्मश्री सुरेंद्र दुबे ने पाकिस्तान पर कटाक्ष किए। पद्मश्री ने पढ़ा-एक बात सुन ले पाकिस्तान, शांत है भारत, भड़क गए तो महाभारत, पाकिस्तान कश्मीर के लिए नहीं अब कराची के लिए सोंच। कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, हमीरपुर महोबा सांसद पुष्पेंद्र कुमार चंदेल, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, विधान
रचनाएं पढ़ते कवि।

परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, नगर पालिकाध्यक्ष मालती बासू, गौसेवा आयोग अध्यक्ष श्याम बिहारी, अतर्रा नगर पालिकाध्यक्ष संगीता निराला, बबेरू चेयरमैन डॉ. विवेकानंद गुप्त, बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन संस्थापक प्रवीण सिंह, दिनेश दीक्षित, जगराम सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत, मनोज पुरवार, श्याम निगम, अमित सेठ भोलू, वंदना गुप्ता, देशराज, दिलीप गुप्ता, शंशांक सिंह परमार आदि मौजूद रहे। मंच संचालन की जिम्मेदारी पंकज रावत ने निभाई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages