कानपुर, प्रदीप शर्मा - छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन इंक्यूबेटेड में स्टार्टअप चार्टसीज एक्सपोर्ट्स एल एल पी द्वारा आयुर्वेदिक एवं प्राकृतिक उत्पादों के माध्यम से सौन्दर्य प्रसाधनों का निर्माण कर आम जन मानस के लिए उबटन, नीम, तुलसी, फेस वॉश, मॉइस्चर कंडीसनर के साथ-साथ कुमकुमादि अर्क महत्वपूर्ण उत्पादों का निर्माण अनारना ब्रॉण्ड के बैनर तले प्रस्तुत किया गया है। विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ अकादमिक भवन में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शनिवार को सीएसजेएमयू इनोवेशन फाउंडेशन के साथ कार्य कर रही आन्त्रप्न्योर नम्रता नरुला ने बताया कि वे इस प्रॉडक्ट के माध्यम से आयुर्वेदिक कॉस्मेटिक उत्पादों को अनारना ब्रॉण्ड मार्केटिंग, रिटेलर व डीलर नेटवर्क के माध्यम से उत्तर प्रदेश में विस्तार करने की योजना तैयार की गई है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्टार्टअप चार्ट सीस एक्सपोर्ट्स एल एल पी एवं
छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्वदेशी पद्धति के माध्यम से उत्पादों का निर्माण कर मानव जीवन के लिए सुरक्षा व स्वास्थ्य के उच्च स्तर को बनाये रखने का प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्य व सुरक्षा की श्रेष्ठता प्राप्त करने हेतु विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक प्रसाधनों का उपयोग आज बहुतायत में देखा जा रहा है। चार्ट सीस एक्सपर्ट्स एल एल पी द्वारा लंबे शोध के माध्यम से आयुर्वेदिक व प्राकृतिक तत्वों की खोज कर ऐसे तत्वों का समावेश कर उत्पादों का निर्माण किया गया है। जिससे मानव शरीर पर केमिकल के माध्यम से पड़ने वाला प्रतिकूल प्रभाव समाप्त हो जायेगा एवं लम्बे समय तक स्वस्थ व सुन्दर बना रहा जा सकता है यही कम्पनी का मूल्य उद्देष्य है। चार्ट एक्सपोर्ट्स एल एल पी द्वारा प्रमुख रूप से आयुर्वेदिक उबटन, नीम तुलसी फेस वॉश, मॉइस्चर कंडीशनर के साथ-साथ, कुमकुमादि अर्क तेल इत्यादि के विक्रय के लिए वेबसाइटwww.anarna.in के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों में उपलब्ध कराने हेतु संकल्पित है। इन सभी उत्पादों को भारत में ऑनलाइन के माध्यम से उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर भी उपलब्ध कराने का स्टार्टअप द्वारा संकल्प लिया गया है जिससे अधिक से अधिक लोगों तक स्टार्टअप के उत्पादों को पहुँचाया जा सके। इसका लाभ अधिकाधिक संख्या में लोग उठा सकेगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद उत्तर प्रदेश में डीलर व रिटेलर नेटवर्क बनाया जाएगा। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, डॉ शिल्पा कायस्था, बलराम नरुला, अंकुर नरुला, आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment