सुगन्ध एवं सुरस निर्माण एवं इसके उपयोग का समापन समारोह - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 17, 2025

सुगन्ध एवं सुरस निर्माण एवं इसके उपयोग का समापन समारोह

कानपुर, प्रदीप शर्मा - विस्तार इकाई सुगन्ध एवं सुरस विकास केंद्र कानपुर में सुगन्ध एवं सुरस निर्माण एवं इसके उपयोग पर 13 मई  से 17 मई तक चल रहे प्रशिक्षण कार्यकम का समापन समारोह शनिवार को विस्तार इकाई एवं सुरस विकास केंद्र फजलगंज में संपन्न हुआ। इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि  पूर्व अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी एवं समाज सेवी  संजीव पाठक बॉबी रहे एवं अध्यक्षता सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय प्रयागराज के प्रभारी संयुक्त निदेशक  लाल बहादुर यादव रहे।जिनका स्वागत केंद्र प्रभारी डॉ भक्ति विजय शुक्ला ने किया। सभी प्रशिक्षुओ ने कार्यक्रम में अपने अनुभव साझा किया। कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को रोजगार


परक बताया तथा प्रतिभागियों से नौकरी करने के बजाय नौकरी देने वाला बनने की बात कही। उन्होंने सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किये तथा सभी प्रशिक्षुओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  लाल बहादुर सिंह यादव ने कहा कि अभी तो बस आपको एक आईडिया दिया गया है। आगे निरंतर अभ्यास करते रहे तभी सफलता मिलेगी। केंद्र प्रभारी डॉ भक्ति विजय शुक्ला ने सभी को धन्यवाद देते हुए मुख्य अतिथि को  स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन  सुनील अवस्थी  ने किया। इस अवसर पर गुजन धर गुप्ता,  ऋषभ पाठक, नोएडा से   शोभित गोपाल अग्रवाल, ऋषि मालवीय,  रमन वर्मा,  प्रभाकर गुप्ता, भरत गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, रोशनी शर्मा, आशा सिंह और कुणाल गुप्ता और विशेष सहयोग अंकित प्रजापति और त्रिलोकी सैनी का रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages